दो लड़कियों के कातिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस कारण कर देता था हत्या
पुलिस ने एक ऐसे सनकी युवक को गिरफ्तार किया है जिसने दो युवतियों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस शख्स के पास से एक चाकू भी बरामद किया है.

छपरा: पुलिस ने एक ऐसे सनकी युवक को गिरफ्तार किया है जिसने दो युवतियों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस शख्स के पास से एक चाकू भी बरामद किया है. यही नहीं पुलिस ने इसके पास से एक कागज भी बरामद किया है जिसमें इसने हत्याओं की बात कुबूल की है. अब पुलिस इस कातिल की जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
छपरा एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि आरोपी के पास से 8 सिम और एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है. बनियापुर थाना इलाके के सतुआ गांव से पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया है.
छपरा एसपी ने बताया कि ये लड़कियों पर शादी का दवाब डालता था और इंकार करने पर कत्ल की धमकी देता था. जब इसे एक कत्ल के मामले में पकड़ा गया तो एक और कत्ल का केस भी खुल गया. थोड़े वक्त के अंतराल में ही छपरा में दो लड़कियों का कत्ल हुआ था, अब साफ हुआ है कि दोनों कत्ल इसी ने किए थे.
पुलिस ने बताया कि इसके पास से जो चाकू बरामद हुआ है उसे जांच के लिए FSL भेजा रहा है और फिलहाल गिरफ्तार किए गए शख्स से पूछताछ की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















