बिहार : पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, बीएसएससी के चेयरमैन सुधीर कुमार गिरफ्तार

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. संस्था के चेयरमैन और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उनसे पुलिस पूछताछ करेगी.
अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल यानी एसआईटी बनाई गई थी
बीएसएससी द्वारा कलर्क पद पर बहाली के लिए हाल में ही आयोजित परीक्षा का पेपर लीक मामले की जांच के लिए पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल यानी एसआईटी बनाई गई थी. ये एसआईटी बीएसएससी के सचिव सहित कई दूसरे लोगों से पूछताछ कर रही थी.
यह भी पढ़ें : पंजाब : जालंधर में एक घर में तीन महिलाओं की हत्या, पुलिस को 'करीबी' पर शक
पेपर लीक मामले के हर पहलू की गहराई से जांच का निर्देश दिया
सीएम नीतीश कुमार ने पेपर लीक मामले के हर पहलू की गहराई से जांच का निर्देश दिया था. जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है. 6 फरवरी को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में पेपर लीक होने से संबंधित खबरें समाचार पत्रों में आने के बाद उन्होंनें मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से बात की है.
नकल कराने वाले 28 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था
गत 5 फरवरी को बीएसएससी का पेपर लीक होने पर नवादा जिला में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए परीक्षार्थियों को नकल कराने वाले 28 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जबकि एसएससी ने पेपर लीक होने से इंकार किया था. बीएसएससी का प्रश्नपत्र गुजरात के प्रिंटिंग प्रेस में छपा था.
यह भी पढ़ें : दिल्ली: एम्स में फिर नकली 'डॉक्टर' गिरफ्तार, जाली आई कार्ड लगाकर घूम रहा था
कई लोगों को बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था
इससे पूर्व बिहार विद्यालय समिति द्वारा प्लस 2 परीक्षा में टापर्स घोटाले के बाद परीक्षा में धांधली मामले में समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह और वैशाली जिला के एक महाविद्यालय के प्रिंसिपल बच्चा राय सहित कई लोगों को बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















