यूपी: 116 शिक्षकों की बीएड की मार्कशीट एसआईटी की जांच में पाई गई फर्जी, अधिकारी ने किया बर्खास्त
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तैनात 116 प्राइमरी शिक्षकों को एसआईटी जांच में दोषी पाए जाने के बाद एटा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बर्खास्त कर दिया. एसआईटी की जांच में इन सभी 116 शिक्षकों की बीएड की मार्कशीट फर्जी और टेम्पर्ड पायी गयी है.

एटा: यूपी के एटा जिले में काम कर रहे सरकारी प्राइमरी स्कूल के 116 शिक्षकों की बीएड की मार्कशीट एसआईटी की जांच में फर्जी पाए जाने के बाद शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने सभी 116 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया. साथी ही सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जारी किए. इस कार्रवाई के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तैनात 116 प्राइमरी शिक्षकों को एसआईटी जांच में दोषी पाए जाने के बाद एटा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बर्खास्त कर दिया. एसआईटी की जांच में इन सभी 116 शिक्षकों की बीएड की मार्कशीट फर्जी और टेम्पर्ड पायी गयी है. ये बीएड की अंक तालिकायें 2004-2005 सेशन की आगरा विश्वविद्यालय की हैं. इस बीच एटा के शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बर्खास्त किये गए सभी 116 शिक्षकों पर एफआईआर कराने के आदेश दिए हैं. संजय सिंह ने बताया कि इन शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. जिसके तहत इनको दिए गए वेतन की वसूली भी होगी.
संजय सिंह ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में 4,500 शिक्षकों की बीएड की मार्कशीट एसआईटी जांच में फेंक और टेम्पर्ड पायी गई है. जिनमें से 116 केवल एटा में ही हैं. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एटा के 3 शिक्षकों ने हाई कोर्ट से राहत ले रखी है. वहीं एक शिक्षक का नाम गलती से एसआईटी जांच की लिस्ट में आ गया है. एटा जिले में इतनी बड़ी संख्या में सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अरसे से कार्यरत शिक्षक फर्जी पाए जाने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जांच की तलवार शिक्षा विभाग के तत्कालीन अधिकारियों, कर्मचारियों और संबंधित बाबुओं पर भी लटक रही हैं.
ये भी पढ़ें-
इन आंकड़ों से समझिए महिला सुरक्षा को लेकर राजनीतिक दलों की कथनी और करनी में कितना अंतर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















