दिल्ली: दुकान में बैठे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, घटना सीसीटीवी में कैद
पीड़ित की पहचान 19 साल के चिराग के रूप मे हुई है. चिराग की बहन ने बताया कि कल रात चिराग दुकान में काम कर रहा था. तभी अचानक 4 बदमाशों ने शॉप में घुसकर उस पर हमला कर दिया.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना इलाके के मदनगीर मार्केट में बीती रात एक युवक पर कुछ लोगों ने अचानक ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद युवक बुरी तरह से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल को पास के हॉस्पिटल मे भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पूरी घटना शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पीड़ित की पहचान 19 साल के चिराग के रूप मे हुई है. चिराग की बहन ने बताया कि कल रात चिराग दुकान में काम कर रहा था. तभी अचानक 4 बदमाशों ने शॉप में घुसकर उस पर हमला कर दिया. चिराग के पिता राधेश्याम बंशिवाल का मदनगीर इलाके में जनरल स्टोर है. जिसको उसके पिता चलाते हैं. उनका बेटा चिराग भी उनका साथ देता है. कल सिर्फ चिराग ही दुकान में बैठा हुआ था. उसके पिता किसी काम से शहर के बाहर गए हुए थे. वारदात की जानकारी मिलते ही उसके पिता दिल्ली पहुंचे और अपने बेटे की हालत की जानकारी ली. डॉक्टर्स के मुताबिक चिराग की हालत गंभीर बनी हुई है. 72 घंटों तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. अभी तक कई यूनिट खून भी चढ़ चुका है.
पुलिस का कहना है आरोपियों की पहचान हो गई है. सभी आरोपी मदनगीर इलाके के H ब्लॉक में रहने वाले हैं. घटना के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
हैदराबाद: डॉक्टर गैंगरेप मामले में जागी पुलिस, लापरवाही के आरोप में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
मध्य प्रदेशः महिला एसआई के शादी प्रस्ताव में फंसा इनामी बदमाश, पहुंचा हवालात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















