By: ABP News Bureau | Updated at : 19 Oct 2016 12:49 PM (IST)
मुंबई : ठाणे इलाके के व्यस्त घोड़बंदर रोड पर आज सुबह तेजाब से लदा एक कंटेनर ट्रक पलट गया. जिस स्थान पर यह घटना हुई वहां से पास ही स्कूल मौजूद था. तेजाब का असर इतना तेज था कि उसका धुंआ आसपास के क्षेत्र में फैल गया. इसके बाद अफरातफरी में बच्चों को वहां से हटाया गया.
घटना के बाद ही लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और सुरक्षित स्थान पर सभी को ले जाने की कवायद शुरू हुई. शुक्र यही था कि तेजी से बहते तेजाब की चपेट में कोई बच्चा या अन्य आदमी नहीं आया. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम इस बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कई ड्रम हाइड्रोक्लोरिक एसिड लेकर तेज रफ्तार में जा रहा ट्रक सुबह करीब आठ बजे गैमुख चुंगी चौकी के नजदीक पलट गया. इसके परिणामस्वरूप ड्रमों से तेजाब निकलने लगा. उन्होंने बताया कि पूरे इलाके में तेजाब का धुआं फैल गया.
उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल के नजदीक एक स्कूल और एक चुंगी चौकी को बंद कर दिया गया. बच्चों और कर्मियों को सुरक्षित घर भेज दिया गया. हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया है.
कदम ने बताया कि दमकलकर्मी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गये. उन्होंने बताया कि सड़क से ट्रक को हटाने के लिए काम चल रहा है. इस बीच, इसी इलाके में एक अन्य कंटेनर ट्रक भी पलट गया. इसके चालक और खलासी घटनास्थल से फरार हो गए.
20 ठिकानों पर रेड, 50 से ज्यादा अरेस्ट और भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद... ईगल, NCB और दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन
31 हजार से ज्यादा महिलाओं के बलात्कार के मामले, UPA सरकार के दौर से कितने ज्यादा, सुरक्षा के क्या कदम उठाए?
सिर्फ सोनम ही नहीं निकली बेवफा; मेरठ से लेकर रांची, मथुरा,अजमेर तक हो चुके हैं ऐसे कांड
मरी मां का आदेश, नवंबर में प्लानिंग, 800 रुपये के 2 चाकू... मेरठ मर्डर में मुस्कान की साजिश पर बड़ा खुलासा
BNS 2023: लड़कियों की तस्करी रोकने और बच्चों की सुरक्षा के लिए नया कानून कितना प्रभावी?
नागपुर: पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोपी पति ने भी की आत्महत्या, सदमे में मां ने उठाया ये कदम
ताइवान में भूकंप के भयंकर झटके, हिलीं ऊंची-ऊंची इमारतें, रिक्टर स्केल पर 7.0 तीव्रता; कहां तक था असर?
CSK की टीम से हारी सौरव गांगुली की सेना, मार्को यानसेन के भाई ने धो डाला; पहले मैच में बड़े-बड़े स्टार फ्लॉप
कितनी है रणबीर और रणवीर की फीस? इमरान खान ने किया बड़ा खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे आप!