By: एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | Updated at : 30 Jul 2016 04:37 PM (IST)
नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक औरत नीम के पेड़ पर नमाज अदा कर रही है. दावा है कि इस औरत को ना तो किसी ने पेड़ पर चढ़ते देखा है और ना ही उतरते. क्या है नीम के पेड़ पर इस औरत की नमाज का रहस्य? एबीपी न्यूज ने इसकी पड़ताल की है.

एक मिनट 38 सेकेंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. नीम के पेड़ की पतली सी डाल पर एक औरत नमाज अदा कर रही है.नीचे पूरा गांव उसे टकटकी लगाए देख रहा है लेकिन औरत मानो हर बात से बेखकर अपनी नमाज पढ़ रही है.
बताया जा रहा है कि ये कहानी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकट गांव की है. दावा है कि ये औरत पेड़ पर बिना किसी सहारे के चढ़ती है,पतली डाल पर पूरी नमाज पढ़ती है और नमाज अदा करके चली जाती है कब आती है और कहां जाती है कोई नहीं जानता.गांव वालों का दावा हैरान करता है कि इस औरत को ना तो किसी ने पेड़ पर चढ़ते देखा है और ना ही उतरते देखा है.
एबीपी न्यूज यूपी के जौनपुर में केराकट के इस गांव में पड़ताल के लिए पहुंचा. पड़ताल में हमें जौनपुर के केराकट थाने के इस सीनियर सब इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह से इस वीडियो की सच्चाई के बारे में पूछा. सीनियर सब इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह ने बताया कि पेड़ पर चढ़ी महिला के मुताबिक उसके अलावा भी पेड़ पर 15-20 लोग और थे जो नमाज पढ़ रहे थे लेकिन कैमरे में कैद नहीं हुए. एबीपी न्यूज ने भी कुछ लोगों से बात की. लोग कैमरे पर तो नहीं आए लेकिन उनका मानना था कि ये अंधविश्वास से ज्यादा कुछ नहीं है.
सीनियर सब इंस्पेक्टर ने कहा है कि आगे इस मामले की जांच की जाएगी. जांच में जो आएगा एबीपी न्यूज आपको बताएगा. फिलहाल ये साबित हो गया है कि महिला पेड़ पर चढ़ी थी और नमाज पढ़ रही थी. हमारी पड़ताल में ये वीडियो सच साबित हुआ है.
अगले 5 सालों में देश के प्रमुख शहरों में ट्रेनों की क्षमता दोगुनी करेगा भारतीय रेलवे, जानिए क्या है प्लान
India-Bangladesh Relations: '1971 का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, होलोकॉस्ट से भी...', भारतीय सेना के अधिकारी ने पाकिस्तान के काले कारनामों पर दिया बड़ा बयान
हिंदुओं पर अत्याचार, पाकिस्तान से करीबी और शेख हसीना की सजा... तारिक रहमान की वापसी से बांग्लादेश में क्या बदलेगा?
बंगाल में BJP को झटका, टॉलीवुड एक्ट्रेस पर्णो मित्रा ने थामा TMC का दामन; ममता बनर्जी को लेकर क्या कहा?
‘दोनों के रास्ते अलग-अलग, पर खोज सिर्फ एक’, विज्ञान और धर्म के बीच टकराव पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत
Avatar Fire and Ash BO Collection: धुरंधर की आंधी में भी टिकी हुई है हॉलीवुड फिल्म, इंडिया में कर रही है अच्छी कमाई
खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? जेलेंस्की ने पीस प्लान को लेकर दिया बड़ा अपडेट; ट्रंप के साथ जल्द होगी मुलाकात
DSP दीप्ति शर्मा ने रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनीं
'जो भी भगोड़े हैं, हम उन्हें वापस लाएंगे', विजय माल्या और ललित मोदी के वायरल वीडियो पर MEA का रिएक्शन