News
News
टीवीabp shortsABP शॉर्ट्सवीडियो पॉडकास्ट
X

EXCLUSIVE: एक बुढ़ी मां की जाकिर नाईक से गुहार 'मुझे मेरा बेटा लौटा दो'

Share:

नई दिल्ली: भारत में अपने धर्म का प्रचार करना और मनचाहे मजहब को मानना कोई गुनाह नहीं है, लेकिन अगर कोई किसी को डरा धमकाकर, लालच देकर या दबाव डालकर उसका धर्म परिवर्तन करवाता है तो बात कानून के दायरे से बाहर हो जाती है.

उदयपुर में एक मां के आंसूं जाकिर नाईक से चीख चीख कर फरियाद कर रहे हैं कि मुझे मेरा बेटा दिला दो. ये मां सवाल कर रही है कि वो कौन सा धर्म है जहां बूढे मां बाप को ठुकरा देने वाले की इबादत कबूल होती है.

उगम रावल राजस्थान के लाटाडा गांव में कपडे का एक छोटा कारोबार चलाने वाले पुरूषोत्तम रावल की पत्नी हैं. इनका इकलौता बेटा है संदीप. उगम रावल का मानना है कि विवादित इस्लामी प्रचारक डॉक्टर जाकिर नाईक की तकरीरें सुनकर संदीप ने अपना धर्म बदल लिया और अब अपने मां बाप के साथ नहीं रहता. संदीप ने अपना नाम बदलकर अब्दुल रहमान कर लिया है. इन्हें नहीं पता कि बीते सालभर से इनका बेटा कहां है. दरअसल इस परिवार की मुसीबतों की शुरूआत साल 2005 से होती है जब पुरूषोत्तम रावल ने बेटे संदीप को अपने एक दोस्त की कंप्यूटर हार्डवेअर की दुकान में काम करने के लिये बैंगलुरू भेजा.

CONVERSION 3

संदीप ने चंद साल बैंगलुरू के एस.पी.रोड की इलैक्ट्रोनिक मार्केट में काम सीखा. वो बैंगलुरू में कमाता था और अपने मां बाप को पैसा भी भिजवाता था. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन इस बीच उसकी दोस्ती हुई कुछ ऐसे लोगों से जो इस्लामी धर्म प्रचारक जाकिर नाईक के अनुयायी थे. पुरूषोत्तम रावल के मुताबिक जाकिर नाईक के वीडियो के जरिये धर्म परिवर्तन करवाने वालों में सबसे प्रमुख था इसी एस.पी.रोड पर कंप्यूटर की दुकान चलाने वाला इमरान नाम का शख्स. इमरान संदीप को जाकिर नाईक के वीडियो दिखाता और संदीप को समझाने की कोशिश करता कि किस तरह से उसका धर्म संदीप के धर्म से बेहतर है. इस बीच संदीप के मां बाप ने सूरत की एक लडकी से उसकी शादी करवा दी. संदीप तब तक जाकिर नाईक की तकरीरों से पूरी तरह प्रभावित हो चुका था और उसने इस्लाम धर्म अपना लिया. इस बात की जानकारी संदीप के मां बाप को तब मिली जब संदीप की पत्नी ने अपने पिता से शिकायत की कि संदीप उसे भी धर्म बदलने के लिये प्रताड़ित कर रहा है. ये खबर सुनकर संदीप के पिता पुरूषोत्तम को हार्ट अटैक आ गया.

CONVERSION 7 संदीप के धर्म बदलने के बाद उसकी पत्नी उसे छोडकर चली गई और फिर संदीप ने एक मुसलिम लड़की से शादी कर ली जिससे वो 2 बच्चों का बाप बना. वो बैंगलुरू के ही जे.सी.नगर इलाके में किराये के घर में रहने लगा.

पिछले साल जुलाई में संदीप ने अपने पिता को फोन करके बताया कि वो गांव आकर सारे नाते रिश्तेदारों के बीच इस्लाम का प्रचार करना चाहता है और उनका धर्म परिवर्तन करवाना चाहता है.

संदीप के पिता ने इसे बेटे को घर वापस बुलाने का एक मौका समझा और उसकी बात का तब विरोध नहीं किया. संदीप जब घर वापस लौटा तो उसे डरा धमाकाया गया, समझा बुझाया गया और तमाम तरीके अपनाये गये ताकि वो फिर से हिंदू धर्म अपना ले. दबाव में आकर संदीप ने हलफनामा दे दिया कि वो हिंदू बन चुका है. कागज पर भले ही संदीप ने खुद को हिंदू बताया हो, लेकिन हकीकत में उसने खुद को हिंदू मानने से इंकार कर दिया. अब वो अपने मां-बाप से भी हिंदू धर्म छोडने की जिद करने लगा, घर में पूजा पाठ किया जाना और देवी देवताओं की तस्वीरों का लगाया जाना उसे मंजूर न था. मां के पहनावे पर भी उसे ऐतराज था.

CONVERSION 2 संदीप ने जब देखा कि उसके मां बाप किसी भी हाल में धर्म बदलने को तैयार नहीं हैं तो एक दिन अचानक वो घर छोडकर चला गया. उसका पता न मिल सके इसलिये उसने अपने मोबाइल का सिमकार्ड भी तोड डाला. क्या आपने कभी सुना है कि किसी बाप ने अपने बेटे के खिलाफ अपने ही घर में चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई हो...लेकिन इन्होंने ऐसा किया. अपने पैसे वापस पाने के लिये नहीं बल्कि अपना बेटा वापस पाने के लिया.

संदीप के घरवालों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि संदीप घर से बागते वक्त 45 हजार रूपये भी साथ ले गया. हालांकि पुलिस ये मान रही है कि संदीप को वापस हासिल करने के लिये ये झूठा आरोप लगाया गया. इस सिलसिले में एबीपी न्यूज़ ने सादडी थाने से संपर्क किया लेकिन कोई पुलिस अधिकारी कैमरे पर बात करने को तैयार नहीं हुआ. कैमरे के पीछे पुलिस ने हमें बताया कि उसने इस मामले में अपनी जांच की है और संदीप बैंगलुरू में ही है लेकिन पुलिस कानूनन उसे वापस नहीं ला सकती. संदीप की तलाश में एबीपी न्यूज़ बैंगलुरू में उस पते पर पहुंचा जिसे संदीप ने पासपोर्ट बनाते वक्त दिया था. ये पता था बैंगलुरू के जे.सी,नगर इलाके का. यहां मालूम पडा कि संदीप इस घर में किराये पर रहता था और कुछ साल पहले ही ये घर छोडकर जा चुका है. मकान मालकिन ने बताया कि वो सऊदी अरब जाना चाहता था. संदीप को खोजने के लिये हमने एस.पी.रोड के इलेट्रोनिक मार्केट में जाकर इमरान नाम के उस शख्स की भी तलाश की जिसपर संदीप का धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप है.

CONVERSION 6

मार्केट में बात करने पर पता चला कि इमरान यहां की अपनी दुकान काफी वक्त पहले बेच चुका है और अब यहां नहीं आता. आखिरकार कई घंटों की मशक्कत के बाद हम फोन पर इमरान से बात कर पाने में कामयाब हुए.

इमरान खुद तो हमारे सामने नहीं आया और न ही उसने हमारी मुलाकात संदीप से करवाई लेकिन उसने अपने और संदीप पर लगे सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया. इमरान के मुताबिक संदीप ने अपनी मर्जी से धर्म बदला था. कानूनी जानकारों के मुताबिक भले ही संदीप ने अपना धर्म बदलकर कोई गुनाह नहीं किया हो, लेकिन जिस तरह से वो अपनी पत्नी और मांबाप को धर्म बदलवाने के लिये तंग कर रहा था वो गलत है. पिछले हफ्ते ही महाराष्ट्र एटीएस और केरल ने आर्शी कुरैशी और रिजवान खान नाम के दो लोगो को गिरफ्तार किया. कुरैशी जाकिर नाईक की संस्था आईआरएफ के लिये गेस्ट रिलेशन ऑफीसर के तौर पर काम करता था.

रिजवान पर आरोप है कि कुरैशी के भेजे लोगो का धर्म बदलवाने के लिये वो कागजी कार्रवाई निपटाता था जिसके लिये उसे आईआरएफ से पैसे मिलते थे. दोनों पर ये भी आरोप है कि धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगो को आतंकी संगठन ISIS से जुड़ने के लिये वे उकसाते थे. हालांकि आईआरएफ ने इन तमाम आरोपों को झूठ बताया है.

इस सबके बीच एक बार फिर संदीप के मां बाप की दर्द भरी कहानी सबके सामने आ जाती है. संदीप के मां बाप को अब अकेलेपन में अपना बुढ़ापा गुजारना पड रहा है. इनके बेटे का कोई अता पता नहीं लेकिन इन्हें उम्मीद है कि एक न एक दिन इनका बेटा वापस जरूर आयेगा.

Published at : 28 Jul 2016 02:46 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

यह भी पढ़ें

'कैबिनेट से पूछे बिना PMO ने खत्म किया मनरेगा', राहुल गांधी बोले- नोटबंदी जैसा विनाशकारी फैसला

'कैबिनेट से पूछे बिना PMO ने खत्म किया मनरेगा', राहुल गांधी बोले- नोटबंदी जैसा विनाशकारी फैसला

रूसी डिप्लोमेट ने अमेरिका को दिए सीक्रेट, रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद मॉस्को ने सुनाई ये सजा

रूसी डिप्लोमेट ने अमेरिका को दिए सीक्रेट, रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद मॉस्को ने सुनाई ये सजा

सिंधु-सिंधु चिल्लाते रह गए शहबाज-मुनीर, भारत ने ले लिया एक और बड़ा फैसला; पाकिस्तान की निकल जाएगी हेकड़ी!

सिंधु-सिंधु चिल्लाते रह गए शहबाज-मुनीर, भारत ने ले लिया एक और बड़ा फैसला; पाकिस्तान की निकल जाएगी हेकड़ी!

Rule Change: आधार से कार की कीमतों तक, 1 जनवरी 2026 से होंगे कई बड़े बदलाव, जानें आप पर क्या होगा असर

Rule Change: आधार से कार की कीमतों तक, 1 जनवरी 2026 से होंगे कई बड़े बदलाव, जानें आप पर क्या होगा असर

दिग्विजय सिंह की पोस्ट से मचा सियासी बवाल, PM मोदी की आडवाणी के साथ शेयर की पुरानी फोटो, जानें BJP ने राहुल को क्यों घेरा

दिग्विजय सिंह की पोस्ट से मचा सियासी बवाल, PM मोदी की आडवाणी के साथ शेयर की पुरानी फोटो, जानें BJP ने राहुल को क्यों घेरा

टॉप स्टोरीज

Vijay Hazare Trophy: जिस गेंदबाज की फिरकी पर आउट हुए विराट कोहली, खुद उसे दिया स्पेशल गिफ्ट; दिल जीत लेगी तस्वीर

Vijay Hazare Trophy: जिस गेंदबाज की फिरकी पर आउट हुए विराट कोहली, खुद उसे दिया स्पेशल गिफ्ट; दिल जीत लेगी तस्वीर

एक्शन का फुल डोज चाहिए? ओटीटी पर ये 5 फिल्में देख लें, मजा आ जाएगा

एक्शन का फुल डोज चाहिए? ओटीटी पर ये 5 फिल्में देख लें, मजा आ जाएगा

नए साल में महंगी हो सकती हैं ये गाड़ियां, कंपनियों ने कर दिया ऐलान, जानें क्या है वजह?

नए साल में महंगी हो सकती हैं ये गाड़ियां, कंपनियों ने कर दिया ऐलान, जानें क्या है वजह?

रोज सुबह जीरे का पानी पीने से मिलते हैं इतने सारे फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान

रोज सुबह जीरे का पानी पीने से मिलते हैं इतने सारे फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान