By: अनिल कुमार | Updated at : 23 Jun 2022 11:36 AM (IST)
(फाइल फोटो)
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद आईएस 191 गैंग के लीडर और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनकी पत्नी अफ्शा अंसारी (Afsa Ansari) कि मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी अफ्शा अंसारी की कहीं ना कहीं प्रॉपर्टी पर बुलडोजर कार्रवाई हो रह है या फिर उनकी संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है.
इसी क्रम में गाजीपुर जनपद के गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन के ठीक किनारे शेरपुर गांव में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी के नाम 235 एकड़ की संपत्ति को मऊ के जिलाधिकारी के आदेश के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत दक्षिण टोला थाना में मुकदमा दर्ज कर कुर्की की कार्रवाई की गई . आपको बता दें जिलाधिकारी मऊ के द्वारा कुर्की की कार्रवाई का आदेश 21 जून को दिया गया था.
करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क
जिलाधिकारी के कुर्की के कार्रवाई के आदेश के बाद मऊ के सदर क्षेत्र अधिकारी धनंजय मिश्रा और उनकी टीम ने गाजीपुर के जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार और अपर तहसीलदार के साथ मिलकर कुर्की की कार्रवाई की. उन्होंने कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी की इस प्रॉपर्टी की कीमत 3.5 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई.
क्षेत्र अधिकारी धनंजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अफ्शा अंसारी की संपत्ति है जो विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के विरुद्ध अपराध से अर्जित की हुई थी. जो कि लगभग 235 एकड़ में है जिसके बाजारू कीमत 3.5 करोड़ रुपये से भी अधिक है. गैंगस्टर एक्ट के तहत मऊ जिलाधिकारी आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए उनकी यह संपत्ति कुर्क की गई है.
यह भी पढ़ें:
प्रयागराज: जल्लाद बना बेटा, पिता-बहन और भांजी को उतारा मौत के घाट, वजह जान रह जाएंगे दंग
गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेस-वे को कुशीनगर तक बढ़ाने की तैयारी, अब जोड़े जाएंगे ये 22 जिले
कानपुर: लिटरेचर कैफे तोड़फोड़ मामले में पुलिस का खुलासा, आरोपी दरोगा के बेटे को भेजा जेल
यूपी कैबिनेट विस्तार: भूपेंद्र चौधरी, साध्वी निरजंन ज्योति और पूजा पाल सहित रेस में ये नाम
गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे अब कुशीनगर तक बनेगा, यूपी के 21 जिलों को जोड़ेगा, 750 किमी होगी लंबाई
भारत या श्रीलंका, 2026 टी20 वर्ल्ड कप का मेजबान देश कौन है? जानें कितने वेन्यू पर खेले जाएंगे सभी मैच
SC का अहम फैसला, सरकारी नौकरी में चयन की मेरिट पर बने लिस्ट, अच्छे अंक पाने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी कैंडिडेट को GEN में मिले जगह
अदनान सामी की एक्स बीवी की 10 तस्वीरें, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम खूबसूरत नहीं पाकिस्तानी हसीना
2020 दिल्ली दंगा केस: सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ उमर खालिद और शरजील इमाम को ही क्यों नहीं दी जमानत?