By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 02 Aug 2021 08:59 PM (IST)
सावन
Sawan 2021 : पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महामृत्युंजय मंत्र का जाप पहली बार मार्कण्डेय ऋषि ने खुद की अल्पआयु टालने के लिए किया था. मृकण्ड शिव भक्त ऋषि थे, जो निसंतान थे. पुत्र की आस में उन्होंने घनघोर तपस्या की. प्रसन्न होकर भोलेनाथ ने वरदान मांगने को कहा तो मृकण्ड ऋषि ने पुत्र प्राप्ति का वरदान मांगा. शिव ने विधि का विधान बदलकर पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया तो दे दिया, लेकिन पुत्र के अल्पआयु होने की शर्त रख दी. मृकण्ड ऋषि ने भोलेनाथ का वह प्रसाद ग्रहण किया और 12 वर्ष के लिए ऋषि को पुत्र की प्राप्ति हुई. मृकण्ड ऋषि ने पुत्र मार्कण्डेय को शिव मंत्र की दीक्षा दी. बालक मार्कण्डेय को मालूम चला कि वह अल्प आयु है तो उन्होंने प्रण लिया कि वह माता-पिता की खुशी के लिए भोलेनाथ से दीर्घायु का वरदान लेकर रहेंगे. तब उन्होंने एक मंत्र की रचना की, जिसे महामृत्युंजय मंत्र कहा गया.
यमराज लगे थे कांपने
शिव को प्रसन्न करने के लिए मार्कण्डेय ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप शुरू कर दिया. ऋषि का समय पूरा होने पर यमदूत उन्हें लेने पहुंचे, लेकिन उपासना में लीन देखकर लौट गए. यमराज को जानकारी होने पर वह खुद मार्कण्डेय को लेने पहुंचे. यमराज को आता देखकर वह और जोर-जोर से मंत्र का जाप करने लगे और शिवलिंग में लिपट गए. यमराज बालक को खींचकर कर ले जाने लगे. तभी अचनाक मंदिर कांपने लगा और शिवलिंग से महाकाल प्रकट हो गए. क्रोधित महाकाल ने यमराज से कहा कि उनकी हिम्मत कैसे हुई साधना में लीन भक्त की उपासना में विघ्र डालने की. महाकाल के क्रोध से भयभीत यमराज कांपने लगे. उन्होंने कहा, प्रभु मैं आपका सेवक हूं और प्राणों को हरने का मेरा हक है. इस जीव का समय पूरा हो गया है. यमराज की बात सुनकर महाकाल शांत हुए और बोले, तुम सही कहते हो पर मैं इसकी भक्ति से प्रसन्न होकर दीर्घायु का वरदान देता हूं. मैं कभी भी महामृत्युंजय का पाठ करने वाले का त्रास नहीं करूंगा, यह कहकर भोलेनाथ की आज्ञा से यमराज वहां से चले गए.
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ
इन्हें पढ़ें
Parthiv Puja: जानें किसने शुरू की सावन में पार्थिव शिवलिंग पूजा की परंपरा
Monday of Sawan 2021: व्रत दिलाता है अकाल मृत्यु और दुर्घटनाओं से मुक्ति
Rashifal: आज 22 जनवरी को केवल 43 मिनट का है 'अभिजीत मुहूर्त', धनु से मीन राशि वाले इसी समय करें निवेश और करियर की बड़ी बात!
Basant Panchami 2026: परीक्षा से हैं परेशान? बसंत पंचमी पर मां सरस्वती पूजा से बढ़ाएं फोकस और सफलता
Hindi Panchang Today: 22 जनवरी गणेश जयंती का शुभ मुहूर्त और पंचांग देखें
रामलला प्रतिष्ठा दिवस 2026: अयोध्या में गूंजेगी श्रीरामलला की दूसरी वर्षगांठ, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व!
Panchak 2026: पंचक 2026 में नए कपड़े खरीदना शुभ या अशुभ? भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना पछताना पड़ सकता है!
एक्शन मोड में नए BJP अध्यक्ष! 8 घंटे चली मीटिंग में 5 राज्यों के चुनावों पर चर्चा, नितिन नवीन ने SIR पर क्या कहा?
IND vs NZ 1st T20I: पहले अभिषेक शर्मा और अंत में बरसे रिंकू सिंह, भारत ने सबसे बड़ा टोटल बनाकर न्यूजीलैंड को दिया 239 रन का लक्ष्य
गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर सीरियस हैं आमिर खान, बोले- दिल से तो मैं शादी कर चुका हूं
यूरोपीय संसद ने ट्रंप को दिया तगड़ा झटका! ग्रीनलैंड पर चल रहे विवाद के बीच सस्पेंड की US-EU की ट्रेड डील