Chhattisgarh Assembly Elections Exit Poll: Raman's magic worked; BJP all set for fourth successive term

Background
कोरबा 2014 लोकसभा चुनाव
कोरबा लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 74.16% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 75.23% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 73.03% प्रतिशत रही थी तो वहीं 8570 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 32 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 22 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के बंसीलाल महतो पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के चरण दास महंत को 4265 वोटों से हरा दिया था|
कोरबा लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बंसीलाल महतो ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के चरण दास महंत को 4265 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, कोरबा में INC के प्रत्याशी ने 41400 वोटों के अंतर से BJP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















