एक्सप्लोरर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने CBI दफ्तर तक पैदल मार्च के बाद दी गिरफ्तारी, देखें तस्वीरें
1/7

कांग्रेस पार्टी ने आज दिल्ली समेत देशभर के सीबीआई दफ्तर के आगे इसके निदेशक आलोक वर्मा को हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन का आयोजन किया था. इस दौरान दिल्ली में पुलिस ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
2/7

बाद में राहुल गांधी ने गिरफ्तारी भी दी और उन्हें लोधी रोड थाने ले जाया गया. कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि हम तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा कि अगर आज आवाज नहीं उठाया तो प्रजातंत्र नहीं रहेगा.
3/7

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं से कहा था कि सुबह 11 बजे लोधी रोड स्थित सीबीआई मुख्यालय पर जुटें. इसके बाद पार्टी के हजारों कार्यकर्ता प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए थे.
4/7

राहुल गांधी के साथ पार्टी के महासचिव अशोक गहलोत सहित अन्य नेता मार्च के दौरान डटे रहे. इस प्रदर्शन के मद्देनजर सीबीआई की तरफ आने वाली तमाम सड़कों का ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दिया गया था. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई थी.
5/7

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में दयाल सिंह कॉलेज से लेकर लोधी रोड स्थिति सीबीआई मुख्यालय तक पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पैदल मार्च किया. प्रदर्शनकारियों पर दिल्ली पुलिस ने पानी की भी बौछारें की.
6/7

गिरफ्तारी देने दिल्ली पुलिस की गाड़ी में जाते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. प्रदर्शन के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब राहुल गांधी पुलिस बैरिकेड पर चढ़ गए थे.
7/7

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दिल्ली में सीबीआई दफ्तर तक पैदल मार्च किया. कांग्रेस पार्टी ने आज यह प्रदर्शन सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में किया. इसमें लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, भाकपा नेता डी राजा और तृणमूल कांग्रेस के नदीम-उल-हक भी शामिल हुए.
Published at : 26 Oct 2018 02:32 PM (IST)
View More
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Advertisement
Source: IOCL























