एक्सप्लोरर
रिलायंस जियो का नए टैरिफ प्लान की पूरी लिस्ट, यहां जानें
1/13

9,999 रुपये प्लान- इसमें 780 जीबी डेटा और साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी वॉयस कॉल मिलेगी. इस प्लान की वैद्यता 390 दिन के लिए होगी.
2/13

4,999 रुपये प्लान- ये प्लान 210 दिन की वैद्यता के साथ आएगा जिसमें कस्टमर को 380 जीबी 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी वॉयस कॉल मिलेगी.
3/13

1999 रुपये प्लान- इस प्लान में 155 जीबी डेटा मिल रह है. इस प्लान की वैद्यता 120 दिन के लिए होगी. इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी वॉयस कॉल मिलेगी.
4/13

999 रुपये प्लान- इस प्लान में 90 जीबी डेटा दिया जा रहा है. 90 दिनो की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी वॉयस कॉल मिलेगी.
5/13

509 रुपये प्लान- 506 रुपये वाले प्लान की वैद्यता भी 56 दिन कर दी गई है जिसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉल और 112 जीबी डेटा मिलेगा. पहले इस प्लान की वैद्यता 84 दिन तक थी.
6/13

399 रुपये प्लान- धन धना धन’ ऑफर के बाद कस्टमर को अब ये ऑफर आगे बढ़ाने के लिए 399 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. 399 रुपये के प्लान में जियो यूजर्स को तीन महीने तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1 जीबी हर दिन के हिसाब से 84 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है.
7/13

349 रुपये प्लान- 349 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 28 दिन से बढ़ा कर 56 दिन कर दी गई है. इस प्लान में 56 दिन तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 20 जीबी 4G डेटा मिलेगा.
8/13

309 रुपये प्लान- इस प्लान को रिवाइज किया गया है. अब 309 के प्लान में 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 56 जीबी डेटा दिया जाएगा. लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.
9/13

149 रुपये प्लान- इस प्लान की वैद्यता 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें 2 जीबी डेटा मिलेगा. 300 मैसेज मिलेंगे. साथ ही इसके साथ ही लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.
10/13

96 रुपये प्लान- ये प्लान 7 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा. जिसमें 7 जीबी डेटा मिलेगा. इसके साथ ही लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. ये डेटा हर दिन 1 जीबी की FUP लिमिट के साथ आएगा.
11/13

रिलायंस जियो का समर सरप्राइज ऑफर खत्म होने वाला है. इस महीने के अंत तक अप्रैल महीने में लॉन्च हुआ ‘धन धना धन’ ऑफर भी खत्म जाएगा. ऐसे में कंपनी ने अपने नए रिवाइज प्लान उतारे हैं इनमें 349 और 399 कीमत वाले प्लान काफी खास हैं. 399 प्लान में तीन महीने तक यूजर्स को डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिलेगी. यानी अभी 309 में मिलने वाला धन धना धन ऑफर अब 399 रुपये में मिलेगा. कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के प्लान उतारे हैं. आज हम आपको सभी प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
12/13

49 रुपये प्लान- ये प्लान तीन दिन की वैद्यता के साथ आता है. इसमें यूजर को 600एमबी डेटा और लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.
13/13

19 रुपये प्लान- इस प्लान में लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसके साथ ही 200 एमबी 4G डेटा मिल रहा है. इस प्लान की वैद्यता 1 दिन की है.
Published at : 12 Jul 2017 06:54 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















