एक्सप्लोरर
ट्राई ने दी Jio के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर को क्लिनचिट, जानें इस ऑफर से जुड़ी बड़ी बातें
1/6

लंबी खींचतान के बाद आखिरकार टेलीकॉम रेग्यूलेटर ट्राई ने रिलायंस जियो के दूसरे प्रोशनल ऑफर हैप्पी न्यू ईयर को हरी झंडी दिखा दी है. ट्राई ने TDSAT के बताया है कि ये ऑफर कंपनी के शुरुआती ऑफर (वेलकम ऑफर) से अलग है. ये उसका एक्सटेंसन नहीं है. इस लिए ये नियमों को तौर पर जायज है. आपको बता दें कि एयरटेल , वोडाफोन और आइडिया जियो के फ्री ऑफर को चैलेंज कर चुकी है साथ ही ट्राई की भूमिका पर भी सवाल उठाया गया था.
2/6

इस ऑफर से जुड़ी वो बातें जानिए जो आपको जाननी चाहिए. कंपनी ने वेलकम ऑफर को हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का नाम देकर मार्च 2017 तक बढ़ा दिया है. डो 1 जनवरी से एक्टिव है.
3/6

1 जीबी डेटा खत्म होने के बाद भी आप 4G स्पीड पा सकेंगे. इसके लिए आपको बूस्टर पैक खरीदना होगा. 1 जीबी डेटा के लिए 51 रुपये तो 6 जीबी डेटा के लिए 301 रुपये कस्टमर्स को दोने होंगे.
4/6

80 फीसदी तक यूजर्स को 1 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा वहीं 20 फीसदी लोगों के लिए ये लिमिट ज्यादा होगी. आपको बता दें वेलकम ऑफर में इस डेटा की लिमिट हर दिन 4 जीबी है.
5/6

कंपनी ने ऐलान किया है कि अब हर दिन जियो यूजर्स को FUP लिमिट मिलेगी जिसके तहत ‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में एक दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा जो खत्म होने पर यूजर को स्पीड थोड़ी स्लो मिलेगी.
6/6

जियो के यूजर्स को मार्च 2017 तक फ्री वायस कॉलिंग, फ्री डेटा मिलेगा. वेलकम ऑफर को भी कंपनी ने बढ़ा दिया है और इसे ‘हैप्पी न्यू ईयर ऑफर’ का नाम दिया है जिसके तहत कंपनी के सभी 50 लाख से ज्यादा यूजर्स मार्च 2017 तक फ्री सेवा का लाभ ले सकेंगे.
Published at : 04 Feb 2017 10:36 PM (IST)
View More
Advertisement
Source: IOCL























