एक्सप्लोरर
जब इस एक्ट्रेस की वजह से Rishi Kapoor को पीटने उनके घर पहुंचे थे Sanjay Dutt, दिलचस्प है ये किस्सा
Bollywood: संजय टीना को लेकर बेहद पजेसिव थे और उन्हें एक बार शक हो गया कि टीना और ऋषि कपूर में कुछ खिचड़ी पक रही है. दोनों के अफेयर के शक ने संजय को गुस्से से भर दिया. उन्होंने ना आव देखा ना ताव, वो ऋषि कपूर की पिटाई करने के लिए उनके घर पहुंच गए.

80 के दशक में टीना मुनीम(Tina Munim) फिल्म इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम थीं. वह एक ऐसी अभिनेत्री थीं जो फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर के किस्सों की वजह से चर्चा में रहती थीं. टीना मुनीम को देव आनंद ने फिल्म देस परदेस से लॉन्च किया था. इसके बाद वह कर्ज में नज़र आईं जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर थे.
इसी के बाद 1981 में टीना संजय दत्त स्टारर रॉकी में दिखीं. फिल्म की मेकिंग के दौरान ही संजय के साथ टीना की नजदीकियां बढ़ गईं. टीना और संजय रिलेशनशिप में आ गए. संजय टीना को लेकर बेहद पजेसिव थे और उन्हें एक बार शक हो गया कि टीना और ऋषि कपूर में कुछ खिचड़ी पक रही है. दोनों के अफेयर के शक ने संजय को गुस्से से भर दिया. उन्होंने ना आव देखा ना ताव, वो ऋषि कपूर की पिटाई करने के लिए उनके घर पहुंच गए.
संजय ऋषि के घर जाकर उनसे मारपीट करते, इससे पहले ही ऋषि की पत्नी नीतू कपूर संजय को रास्ते में मिल गईं. संजय ने उन्हें पूरा किस्सा बताया जिसके बाद नीतू ने संजय को विश्वास दिलाया कि टीना और ऋषि के बीच अफेयर जैसी कोई बात नहीं है. नीतू की बातों का भरोसा करके संजय ने अपना गुस्सा थूक दिया और फिर वह वहां से वापस लौट गये.
इसी के बाद 1981 में टीना संजय दत्त स्टारर रॉकी में दिखीं. फिल्म की मेकिंग के दौरान ही संजय के साथ टीना की नजदीकियां बढ़ गईं. टीना और संजय रिलेशनशिप में आ गए. संजय टीना को लेकर बेहद पजेसिव थे और उन्हें एक बार शक हो गया कि टीना और ऋषि कपूर में कुछ खिचड़ी पक रही है. दोनों के अफेयर के शक ने संजय को गुस्से से भर दिया. उन्होंने ना आव देखा ना ताव, वो ऋषि कपूर की पिटाई करने के लिए उनके घर पहुंच गए.
संजय ऋषि के घर जाकर उनसे मारपीट करते, इससे पहले ही ऋषि की पत्नी नीतू कपूर संजय को रास्ते में मिल गईं. संजय ने उन्हें पूरा किस्सा बताया जिसके बाद नीतू ने संजय को विश्वास दिलाया कि टीना और ऋषि के बीच अफेयर जैसी कोई बात नहीं है. नीतू की बातों का भरोसा करके संजय ने अपना गुस्सा थूक दिया और फिर वह वहां से वापस लौट गये. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL


























