शादी की खबरों के बीच गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ डिनर डेट पर गए Karan Kundrra, दुबई से फोटो वायरल
Karan Kundrra-Tejasswi Prakash Date: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश लंबे समय से साथ हैं. हाल ही में वो दुबई में डिनर डेट पर गए. सोशल मीडिया पर इसकी फोटो वायरल है.

Karan Kundrra-Tejasswi Prakash Date: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं. दोनों सालों से साथ में हैं और कपल गोल्स देते हैं. अब दोनों के जल्द शादी करने को लेकर खबरें आ रही हैं. हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में जब तेजस्वी की मां पहुंची तो फराह खान ने उनसे शादी के बारे में पूछा. इस पर उनकी मां ने कहा कि इस साल शादी हो जाएगी.
हालांकि, करण और तेजस्वी अभी इन खबरों से इंकार ही कर रहे हैं. शादी की खबरों के बीच करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश दुबई में एंजॉय कर रहे हैं. तेजस्वी ने डिनर डेट की तस्वीरें शेयर कीं. फोटो में करण खाने का मजा लेते दिखे. करण और तेजस्वी की डिनर डेट की तस्वीरें वायरल हैं.


सगाई को लेकर आईं ये खबरें
हाल ही में ये खबरें आईं कि करण और तेजस्वी दुबई ब्लिंग नाम के एक रियलिटी शो में सगाई करने वाले हैं. इसीलिए दोनों दुबई गए है. हालांकि, करण और तेजस्वी ने इन खबरों पर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.
बिग बॉस के घर में हुआ प्यार
करण और तेजस्वी की बात करें तो वो बिग बॉस के घर में मिले थे. यहीं से उनके बीच में प्यार हुआ. दोनों ने शो के अंदर ही अपने प्यार का इजहार किया. शो से निकलने के बाद भी दोनों साथ में हैं. तेजस्वी करण के साथ लिव इन में भी रहीं. दोनों हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट करते नजर आते हैं. करण को तेजस्वी के शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में देखा गया था.
वो इस शो के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे. करण ने तेजस्वी को काफी सपोर्ट किया. तेजस्वी प्रकाश अपना रेस्टोरेंट खोलना चाहती हैं, और करण इसमें उनकी मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शादी के 8 साल बाद सागरिका-जहीर बनें पेरेंट्स, कपल ने लाडले की पहली तस्वीर की शेयर, बेटे का नाम भी बताया
Source: IOCL






















