आसिम रियाज़ ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, शिल्पा शिंदे के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे कंटेस्टेंट बने
बीते रोज़ ही घर में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है. इन तीन में से दो कंटेस्टेंट अरहान खान और शेफाली बग्गा इस सीज़न में पहले भी घर का हिस्सा रह चुके हैं, जबकि मधुरिमा एकलौती ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जो पहली बार घर में पहुंची हैं.

नई दिल्ली: सलमान खान का सुपरहिट रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस सीज़न 13' इस वक्त पूरे शबाब पर है. हर तरफ बिग बॉस के कंटेस्टेंट की ही चर्चा हो रही है. कुछ ही हफ्तों में इस शो के की कंटेस्टेंट ने अपना बड़ा फैन बेस तैयार कर लिया है. इन सभी कंटेस्टेंट में जिनको लेकर बज़ सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है वो हैं मॉडल आसिम रियाज़.
आसिम बिग बॉस के घर में अपने खेलने के अंदाज़ को लेकर फैंस की पहली पसंद बने हुए हैं. वो मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को घर में कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हाल ही में ट्विटर पर भी आसिम रियाज़ का स्टार्डम देखने को मिला. कुछ दिनों पहले आसिम के फैंस ने ट्विटर पर #UnstoppableAsim का हैशटैग चलाया था. जिसपर देखते ही देखते 1 मिलियन यानी की 10 लाख से ज्यादा ट्वीट्स हो गए.
किसी अंजान से मॉडल को मिलने वाली ये प्रतिक्रिया वाकई चौंकाने वाली है. इससे पहले बिग बॉस सीज़न 11 की विनर शिल्पा शिंदे को लेकर भी ट्विटर पर 1 मिलियन के करीब ट्वीट किए गए थे. हालांकि आसिम सीज़न 13 में पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिनको लेकर इतने ट्वीट हुए हैं.
Exclusive !!!#AsimRiaz becomes 1st Contestant of #BB13 to get Trended with 1 million tweets after #ShilpaShinde #UnstoppableAsim Crossed 1 Million tweets !
Ret if you believe he can win #biggboss13 @ColorsTV @EndemolShineIND @TheKhbri pic.twitter.com/B1TxJCxjRv — BiggBoss CRITIC ???? (@BiggBossCritic3) December 2, 2019
बिग बॉस के घर की बात करें तो बीते रोज़ ही घर में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है. इन तीन में से दो कंटेस्टेंट अरहान खान और शेफाली बग्गा इस सीज़न में पहले भी घर का हिस्सा रह चुके हैं, जबकि मधुरिमा एकलौती ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जो पहली बार घर में पहुंची हैं.
ये भी पढ़ें:
बिग बॉस 13: अरहान ने किया रश्मि देसाई को शो में प्रपोज, दोनों ने एक दूसरे को कहा- आई लव यू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























