Devara Box Office Collection Day 12: 'देवरा' ने ली 250 करोड़ क्लब में एंट्री, तोड़ा विक्की कौशल की इस फिल्म का रिकॉर्ड
Devara Box Office Collection Day 12: 'देवरा पार्ट- 1' ने भारत में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने 12 दिनों की कमाई के साथ विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को पछाड़ दिया है.
Devara Box Office Collection Day 12: साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'देवरा पार्ट- 1' के जरिए एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचा रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर रोज शानदार कलेक्शन कर रही है. 'देवरा पार्ट- 1' पिछले महीने 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पर्दे पर आए फिल्म को अब 12 दिन हो गए हैं. भारत में 'देवरा पार्ट- 1' ने इन 12 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'देवरा पार्ट- 1' ने पहले हफ्ते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 215.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे हफ्ते भी फिल्म हर रोज करोड़ों की कमाई कर रही है. 'देवरा पार्ट- 1' ने आठवें दिन 6 करोड़, नवें दिन 9.5 करोड़, दसवें दिन 12.65 करोड़ और ग्यारहवें दिन 5 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अब 12वें दिन के शुरुआती आकड़े भी सामने आ गए हैं.
View this post on Instagram
250 करोड़ क्लब में 'देवरा पार्ट- 1' की एंट्री
'देवरा पार्ट- 1' ने बारहवें दिन भारत में अब तक (11 बजे रात) कुल 4.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जूनियार एनटीआर की फिल्म ने 250 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. फिल्म ने भारत में 12 दिनों में कुल 253.25 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है और विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को पछाड़ दिया है.
'देवरा पार्ट- 1' ने दी विक्की कौशल की फिल्म को मात
विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' साल 2019 में रिलीज हुई थी जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 245.36 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म ने 29 दिन में इतना कलेक्शन किया था, जबकि 'देवरा पार्ट- 1' ने 12 दिनों में ही ये आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म की स्टार कास्ट
'देवरा पार्ट- 1' एक एक्शन-थ्रिलर तेलुगु फिल्म है जिसे कोरातला शिवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं, वहीं सैफ अली खान विलेन अवतार में दिखाई दिए हैं.
तये भी पढ़ें: जब शक्ति कपूर ने मिथुन संग की थी ऐसी हरकत, अंधेरे कमरे में डिस्को डांसर ने की थी एक्टर की पिटाई, काट दिए थे बाल