Shanaya Kapoor ने अपने Belly Dance से लगाई सोशल मीडिया पर आग, देखकर आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे
Bollywood: हाल ही में शनाया ने अपना एक वीडियो और कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह बैले डांस सीखती दिख रही हैं. खास बात ये है कि इस डांस सेशन में शनाया ने जो स्कर्ट पहनी है वो उन्होंने शाहरुख खान से उधार ली है.

एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर(Shanaya Kapoor) इन दिनों बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में जुटी हैं. वह डांस क्लास ले रही हैं ताकि अपनी डांसिंग स्किल्स को निखार सकें. हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो और कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिसमें वह बैले डांस सीखती दिख रही हैं. खास बात ये है कि इस डांस सेशन में शनाया ने जो स्कर्ट पहनी है वो उन्होंने शाहरुख खान से उधार ली है.
View this post on Instagram
शनाया ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कुछ हटकर ट्राय कर रही हूं. सुहाना खान मुझे अपनी स्कर्ट चुराने देने के लिए धन्यवाद. इस वीडियो में शनाया बैले डांस इंस्ट्रक्टर संजना मुथरेजा से डांस सीखती दिख रही हैं. वीडियो में शनाया ने इतने परफेक्ट बैले डांस मूव्स किए हैं कि आप उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
उनके इस डांस को देखकर करिश्मा कपूर, नीलम कोठारी,सीमा खान,भावना पांडेय, नव्या नवेली नंदा जैसे सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया है. शनाया ने हाल ही में अपना इन्स्टाग्राम पब्लिक किया है जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी बहुत बढ़ गई है. वह कजिन जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना की फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























