इन 8 दिग्गज एक्टर्स पर अकेले भारी पड़े रहे भोजपुरी के 'सलमान खान', खूब बटोर रहे टीआरपी और फुटेज
Pawan Singh Rise & Fall: रियलिटी शो राइज एंड फॉल में इन दिनों सिर्फ एक ही शख्स का जलवा है और वो हैं पवन सिंह. भोजपुरी स्टार अपने अलग अंदाज से ऑडियंस को खूब इंप्रेस कर रहे हैं.

रियलिटी शो राइज एंड फॉल आजकल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. शो में कई बड़े सितारे शामिल हुए हैं मगर जो एक शख्स सारी लाइमलाइट चुरा रहा है वो कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह हैं. पवन सिंह के आगे टीवी और बॉलीवुड के ये 8 बड़े दिग्गज फेल नजर आ रहे हैं. लोग इस शो को सिर्फ पवन सिंह की वजह से देख रहे हैं क्योंकि उन्हें उनकी मस्ती बहुत पसंद आ रही है.
पवन सिंह के आगे फेल हैं ये 8 सितारे
भोजपुरी स्टार पवन सिंह का बात करने का तरीका एकदम निराला है. वो जब धनश्री के साथ फ्लर्ट भी करते हैं तो लोगों को उनके बात करने का तरीका पसंद आता है. धनश्री बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में पवन सिंह से बड़ी स्टार है मगर फिर भी हर जगह पवन सिंह का ही नाम गूंज रहा है. हम जिन 8 दिग्गज सितारों की बात कर रहे हैं उसमें धनश्री के साथ अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा, आदित्य नारायण, कुब्रा सेत, अहाना कुमरा, आकृति नेगी, अनाया बांगड़ शामिल हैं. ये सारे सितारे बड़े नाम हैं मगर शो में लोगों को इंप्रेस नहीं कर पा रहे हैं.
View this post on Instagram
टीआरपी में भी छाए
इस समय ओटीटी और टीवी पर सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस भी आ रहा है. बिग बॉस की अपनी फैन फॉलोइंग है जिसकी वजह लोग इसे देखना पसंद करते हैं मगर टीआरपी की लिस्ट में राइज एंड फॉल ने भी अपनी जगह बना ली है. ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते जो रियलिटी शो ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा गया है वो बिग बॉस 7.8 मिलियन व्यूज के साथ था और दूसरे ही नंबर पर राइज एंड फॉल ने अपनी जगह 4.9 मिलियन से बना ली है.
राइज एंड फॉल शो की सिर्फ कुछ रील्स वायरल हो रही हैं. जो भी रील वायरल हो रही है वो सिर्फ पवन सिंह की हैं. जिसमें वो कभी धनश्री के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं और किसी में अहाना का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Wednesday Box Office Collection: बुधवार को किस फिल्म का बजा डंका कौन हुई फुस्स? जानें-पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























