आज ओटीटी पर रिलीज हुई 'Freddy', जानिए कब और कहां देख सकते हैं Kartik Aaryan की ये साइको थ्रिलर?
Kartik Aaryan Freddy Released: कार्तिक आर्यन की साइको थ्रिलर 'फ्रेडी' के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, फिल्म में एक्टर एक डेंटिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं.

Where to Watch Kartik Aaryans Freddy: बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'फ्रेडी (Freddy)' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म एक साइको थ्रिलर है जिसमें कार्तिक आर्यन एक डेन्टिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. फ्रेडी के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला था आज ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. घर बैठे आप सरप्राइजिंग ट्विस्ट एंड टर्न से भरी कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं.
कब रिलीज हो रही फ्रेडी
कार्तिक आर्यन की फ्रेडी को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. आखिर फिल्म सिनेमाघरों को छोड़ आज 2 दिसंबर 2022 को ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही हैं. फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है जिसमें कई सारे मजेदार और हैरान करने वाले ट्विस्ट आते हैं. ट्रेलर में कार्तिक के लुक और दमदार अभिनय ने भी फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं.
कब और कहां देख सकते हैं 'फ्रेडी'?
कार्तिक आर्यन की साइको थ्रिलर फ्रेडी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं. सब्सक्रिप्शन के मुताबिक दर्शक मोबाइल से लेकर लैपटॉप और टीवी पर भी इस फिल्म का मजा ले सकते हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
फ्रेडी में कार्तिक आर्यन एक डेंटिस्ट डॉ. फ्रेडी गिनवाला का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी देखने में एक आम आदमी जैसा है. उसकी जिंदगी क्लिनिक और घर के ईद-गिर्द ही घूमती है. फ्रेडी अकेला है और साइको है जो दिन में मिडिल क्लास लाइफ जीता है और रात को किलर बनकर लोगों की जान लेता है. फिल्म में एक्ट्रेस अलाया एफ भी हैं जो कनाज के रोल में हैं. इस कहानी में प्यार और जुनून सबकुछ है. फिल्म के प्रोमो और गाने दर्शकों को काफी पसंद आए हैं.
View this post on Instagram
'फ्रेडी' के अलावा कार्तिक आर्यन रोहित धवन निर्देशित फिल्म 'शहजादा' में भी नजर आएंगे. वहीं उनके पास खाते में 'आशिकी 3' भी है.
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर Varun Dhawan की 'भेड़िया' पड़ रही कमजोर, 7वें दिन महज इतने कमाए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















