'एल्विश भाई राम-राम', जब जेल में जाते ही कैदियों ने यूट्यूबर के साथ किया था ऐसा बर्ताव, गए थे चौंक
Elvish Yadav Jail: यूट्यूबर एल्विश यादव पार्टी में ड्रग्स सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जेल से बाहर आने के बाद एक बार एल्विश ने जेल का अनुभव शेयर किया था.

Elvish Yadav Jail: यूट्यूबर एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से हर जगह छा गए थे. वो कई रियलिटी शो में भई अब नजर आते हैं. कुछ समय पहले एल्विश को पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. जब एल्विश जेल से बाहर आए थे तो उन्होंने एक इंटरव्यू में जेल में रहने का अनुभव बताया था. उन्होंने बताया था कि कैदियों ने उनके साथ कैसा बर्ताव किया था.
एल्विश ने एक इंटरव्यू में बताया कि पहले तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि मैं जेल में आ गया. मैं अंदर गया तो स्कैनिंग हुई. मैं न्यायिक हिरासत में था. मतलब बिल्कुल सिक्योर रहेगा. पुलिसवालों जिम्मेदारी है कि इसे कुछ नहीं होना चाहिए.
कैदियों ने ऐसा किया बर्ताव
एल्विश ने आगे कहा- चेकिंग के बाद जब हम गए तो सबसे पहले दिन क्या होता है. अलग से सेल नहीं होता है क्वारंटीन वॉर्ड होता है. उसमें 200-250 कैदी होते हैं. उसमें उनके गद्दे डले होते हैं. कैदी काम कर रहे हैं, देख रहे हैं. एक ने कहा- अरे एल्विश भाई राम-राम. मैंने कहा भाई ये भी जानते हैं मुझे. ये कहां से देख रहे हैं मुझे भाई.
फ्री में मिली थी फैंटा
एल्विश ने आगे कहा- अंदर घुसे 2-3 बड़े केस में जा रखे थे. पहलवान जैसे थे और एल्विश भाई ठीक हो. वो भी मेरे दोस्त बन गए थे. अंदर एक कैदी बेच रहा फैंटा. महंगा मिलता है वहां सामान. वो फ्री में दे गया फैंटा. बोला एल्विश भाई वेलकम.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एल्विश यादव इन दिनों लाफ्टर शेफ्स 2 में खाना बनाते हुए और लोगों को हंसाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वो रोडीज में बतौर गैंगलीडर भी नजर आ रहे हैं. एल्विश को ऑडियन्स काफी पसंद कर रही है.
ये भी पढ़ें: स्पिरिट से निकाले जाने से पहले भी Deepika Padukone पर लगा अनप्रोफेशनल होने का आरोप, प्रोड्यूसर हो गए थे परेशान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL