Aashram 3 Part 2 Trailer: बाबा निराला से बदला लेने के लिए भोपा के करीब आएगी पम्मी, देखें ट्रेलर
Aashram 3 Part 2 Trailer: 'आश्रम 3 पार्ट 2' का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है. बॉबी देओल की इस वेब सीरीज का दर्शक पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं और अब ये बहुत जल्द स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.

Aashram 3 Part 2 Trailer: बॉबी देओल स्टारर सीरीज 'आश्रम 3 पार्ट 2' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. अब इस शो का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसने फैंस को सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. बॉबी देओल एक बार फिर बाबा निराला बनकर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. वहीं अदिति पोहानकर भी पम्मी के रोल में दिखेंगी लेकिन इस बार उनका अलग अवतार देखने को मिलेगा.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक बार फिर बाबा निराला जपनाम का जाप करके भक्तों को अपना अंधभक्त बनाएंगे. वहीं पम्मी भी बाबा निराला के अंदाज में ही उससे बदला लेगी. अपने साथ हुए जुल्मों का हिसाब लेने के लिए पम्मी भोपा स्वामी के करीब आएगी और आश्रम की नींव हिला देगी. वहीं भोपा भी बाबा निराला का दुश्मन बन जाएगा.
View this post on Instagram
'आश्रम 3 पार्ट 2': डायरेक्टर और स्टार कास्ट (Aashram 3 Part 2 Star Cast)
क्राइम-थ्रिलर सीरीज 'आश्रम 3 पार्ट 2' को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले भी सीरीज के तीन पार्ट रिलीज हुए जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. अब तीसरे सीजन के सेकेंड पार्ट के साथ ये सीरीज फिर से एमएक्स प्लेयर पर दस्तक देने के लिए तैयार है. 'आश्रम 3 पार्ट 2'' में बॉबी देओल और अदिति पोहनकर के साथ-साथ, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, त्रिधा चौधरी, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
बॉबी देओल का वर्कफ्रंट (Bobby Deol Workfront)
वर्कफ्रंट पर बॉबी देओल आखिरी बार एनबीके की फिल्म डाकू महाराज में दिखाई दिए थे. इसके अलावा उनके पास हरि हर वीरा मल्लू: भाग 1, मल्टी-स्टारर फिल्म हाउसफुल 5, अल्फा और तमिल फिल्म थलपति 69 जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.
ये भी पढ़ें: रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं Mrs की सीधी-सादी ऋचा, तस्वीरें देख थम जाएंगी नजरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL