अस्पताल में भर्ती 'मार्वल' स्टार Jeremy Renner को सता रही घर की याद, तस्वीर शेयर कर लिखा- 'मिसिंग होम'
Jeremy Renner: जेरेमी रेनर नए साल पर अपने घर के पास बर्फ हटाने के दौरान घायल हो गए थे तब से वे अस्पताल में भर्ती हैं और फैंस को लगातार हेल्थ अपडेट भी दे रहे हैं.

Jeremy Renner Missing Home: 'हॉकआई' स्टार जेरेमी रेनर साल की शुरुआत में स्नोप्लो के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तब से वे अस्पताल में भर्ती है. वहीं अब एक्टर को अपने घर की याद सता रही है. जेरेमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें उन्होंने रेनो में अपने नेवदा घर के बर्फीले सीन को दिखाया गया है.
जेरेमी रेनर अपने घर को कर रहे मिस
जेरेमी रेनर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनका घर और पूरा एरिया बर्फ से ढका हुआ नजर आ रहा है. इस फोटो को शेयर करने के साथ जेरेमी ने कैप्शन में लिखा है, "मिसिंग माई हैप्पी प्लेस ..."
View this post on Instagram
जेरेमी ने अस्पताल से दिया था हेल्थ अपडेट
इससे पहले जेरेमी ने अपनी रिकवरी अपडेट देते हुए अस्पताल के स्टाफ के साथ तस्वीर पोस्ट की है. इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "इस जर्नी को शुरू करने के लिए फेमस मेडिकल आईसीयू टीम को थैंक्यू." 3 दिसंबर को, रेनर ने अपना पहला हेल्थ अपडेट शेयर किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने अस्पताल के बिस्तर से एक तस्वीर पोस्ट की थी और उन्होंने कैप्शन में लिखा था. "आप सभी के दयालु शब्दों के लिए धन्यवाद.”

हॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं जेरेमी
जेरेमी रेनर हॉलीवुड के काफी पॉपुलर एक्टर हैं. इन सालों में, जेरेमी कई क्रिटिक्स द्वारा सराही गई और इकोनॉमिकली सफल फिल्मों में दिखाई दिए हैं. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में, उन्हें एवेंजर्स की सभी फिल्मों और लेटेस्टम वेब सीरीज ‘हॉकआई’ में क्लिंट बार्टन या हॉके की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो रेनर जल्द 'मेयर ऑफ़ किंग्सटाउन' के दूसरे सीज़न में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें:-Pathaan OTT Release Date: शाहरुख खान की ‘पठान’ की OTT रिलीज डेट का हुआ खुलासा, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























