Stree 2 Bo Collection Day 42: डेढ़ महीने बाद भी करोड़ों का बिजनेस कर रही है श्रद्धा-राजकुमार की फिल्म, सारी फिल्में हो रही हैं इसके आगे फेल
Stree 2 Bo Collection Day 42: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 का जलवा सिनेमाघरों पर अभी भी कायम है. ये फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है.
Stree 2 Bo Collection Day 42: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 बीते महीने 15 अगस्त पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए 2 महीने होने वाले हैं और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 42 दिन हो गए हैं और इसकी कमाई आज भी करोड़ों में हो रही है. फिल्म ने अब तक एक दिन भी कलेक्शन लाखों में नहीं किया है. जिसकी वजह से ये अभी भी छाई हुई है. फिल्म का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म कुछ ही दिन में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
कई हफ्तों तक बड़े पर्दे पर छाए रहने के बाद भी ये फिल्म ऑडियन्स की फेवरेट बनी हुई है. लोग इसे 2-3 बार देख चुके हैं. फिल्म का छठे बुधवार का कलेक्शन सामने आ गया है. ये नंबर बाकी दिनों की तुलना में कम है मगर फिर भी बाकी फिल्मों के मुकाबले बहुत अच्छा है.
42वें दिन किया इतना कलेक्शन
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री 2 ने बुधवार को 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो अब तक का इस फिल्म का सबसे कम कलेक्शन होगा.
- स्त्री 2 ने छठे हफ्ते में पहले दिन 5 करोड़, दूसरे दिन 3.65 करोड़, तीसरे दिन 5 करोड़ और चौथे दिन 1.35 करोड़ और पांचवे दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद स्त्री 2 का टोटल कलेक्शन 581.40 करोड़ हो गया है. अगले हफ्ते तक ये फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ां भी पार कर लेगी.
स्त्री 2 की बात करें तो ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. इसमें सरकटा लोगों को जितना डराता है उतनी ही स्टारकास्ट अपनी पंचलाइन से हंसाती हुई नजर आती है. फिल्म के डायलॉग्स को काफी पसंद किया गया है. फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. वहीं वरुण धवन, अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया का फिल्म में कैमियो है.
ये भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी ने ‘एनिमल’ क्यों की थी साइन? एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह