फैमिली संग Sonam Kapoor का बीच वेकेशन, मोनोकनी पहन दिए सिजलिंग पोज
Sonam Kapoor Vacation: सोनम कपूर ने वेकेशन की कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. तस्वीरों में सोनम कपूर का सिजलिंग अदांज देखने को मिल रहा है.
Sonam Kapoor Vacation: एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में फैमिली संग बीच वेकेशन पर गई थीं. यहां से एक्ट्रेस ने कई सारी फोटोज शेयर की हैं. सोनम ने फैमिली के साथ खूब टाइम स्पेंड किया और एंजॉय किया. एक्ट्रेस के सिजलिंग लुक्स भी वायरल हैं. सोनम को मोनोकनी और बिकिनी में स्पॉट किया गया. इस ट्रिप पर सोनम की बहन भी साथ थी.
सोनम ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट
फोटोज शेयर करते हुए सोनम ने लिखा- 'अब हमारा ये फैमिली वेकेशन खत्म हो रहा है. मैंने इस वेकेशन में कभी न भूलने वाले मोमेंट एंजॉय किए. ये ट्रिप मैजिक से कम नहीं थी. इसने हमारे बॉन्ड को मजबूत किया. जब हम यहां आए और इस आइलैंड की खूबसूरती को देखा तो ये शानदार है. नीला पानी, सफेद रेत ने हमारे फैमिली एडवेंचर के लिए बैकड्रॉप क्रिएट किया. हर सूर्योदय गिफ्ट की तरह फील हुआ और हर नए दिन की सुंदरता की याद दिलाई.'
View this post on Instagram
'हमारा दिन हंसी, एक्सप्लोर और एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए निकले. चाहे हम स्नोर्कलिंग कर रहे हों, या फिर बीच पर गेम खेल रहे हो या फिर पूल में रिलैक्स कर रहे हों हर मोमेंट यादगार था. नेचर के बीच वायु ने भी एंजॉय किया. ये ट्रिप हमें फैमिली टाइम, धीरे होने और साथ मिलकर हर पल एंजॉय करने की अहमियत बता रही है. हम न सिर्फ रिफ्रैश होकर लौटे हैं बल्कि एक-दूसरे के लिए सराहना के साथ लौटे हैं.'
बेटे संग बिताया समय
सोनम ने इस ट्रिप पर अपने बेटे वायु संग खूब टाइम स्पेंड किया. वायु के साथ मस्ती की और फैमिली टाइम एंजॉय किया. सोनम की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
वर्क फ्रंट पर सोनम को पिछली बार फिल्म ब्लाइंड में देखा गया था. ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें- इस फिल्म के सेट पर रणवीर को पड़े थे 24 थप्पड़, जानिए ऐसा क्या हुआ था?