'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को लेकर बोले आयुष्मान, नए किरदार आते हैं पसंद
आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों और उनके किरदारों को लेकर फैंस के बीच अपनी एक खास जगह बना चुके हैं. हाल ही में कोलकाता में एक कार्यक्रम में पहुंचे आयुष्मान खुराना ने बताया कि उन्हें नए-नए किरदार काफी प्रभावित करते हैं.

आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों और उनके किरदारों को लेकर फैंस के बीच अपनी एक खास जगह बना चुके हैं. हाल ही में कोलकाता में एक कार्यक्रम में पहुंचे आयुष्मान खुराना ने बताया कि उन्हें नए-नए किरदार काफी प्रभावित करते हैं. पर्दे पर आम आदमी का किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि किसी भी तरह की नया पन उन्हें प्रभावित करती है.
गुरुवार को टाटा स्टील कोलकाता लिट्रेसी मीट में खुराना ने कहा, "नवीनता मुझे प्रभावित करती है, चाहे वह किसी भी प्रकार का हो, आकार का हो या किसी भी रूप में हो. हिंदी सिनेमा में यह पहला प्रयास हो सकता है. लेकिन उसने मुझे प्रभावित किया है."
उन्होंने आगे कहा, "9 से 5 की संसारिक दुनिया में रहने वाला कोई भी व्यक्ति जो जिंदगी को प्रेरित कर रहा है, वह मुझे प्रभावित कर सकता है, क्योंकि एक कलाकार के नाते आपका जीवन काफी वाइब्रेंट होता है. हर दिन आपका किरदार अलग होता है."
आयुष्मान ने कहा, "एक मनोरंजक होने के नाते मैं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना और उनका मनोरंजन करना पसंद करूंगा. मैं ऐसी फिल्में चुनता हूं, जिसे पूरा परिवार थिएटर में साथ में बैठकर देख सके. एक कलाकार के तौर पर उन्हें आपकी फिल्मों का आंनद लेते और विचार-विमर्श व अमल करने लायक एक संदेश अपने साथ घर ले जाते हुए देखने से बेहतर आनंद कुछ और हो ही नहीं सकता है."
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान एक समलैंगिक आदमी की भूमिका में नजर आएंगे और उनका कहना है कि यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करेगी.
Source: IOCL






















