नई फिल्म को लेकर चर्चा में Nawazuddin Siddiqui, विदेश में होगी शूटिंग, बिताएंगे 25 दिन
Nawazuddin Siddiqui Shooting: नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. वो अपकमिंग फिल्म के चलते विदेश जाने वाले हैं.

Nawazuddin Siddiqui Shooting: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में शानदार काम कर छाए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश में हैं. एक्टर प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए 25 दिन तक थाईलैंड में रहेंगे. एक्टर ने अपनी फिल्म ‘रात अकेली है 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्दी ही थाईलैंड में अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए जुट चुके हैं.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “‘रात अकेली है 2’ के बाद, नवाजुद्दीन सिद्दीकी नए प्रोजेक्ट की शूटिंग की तैयारी में हैं और अब अगले प्रोजेक्ट के लिए कमर कस चुके हैं. उन्होंने थाईलैंड में अपनी आगामी फिल्म के लिए 25 दिन रहेंगे.” सूत्र ने बताया, “अपने काम के प्रति उनका समर्पण बेजोड़ है और फैंस एक और दमदार परफॉर्म की उम्मीद कर सकते हैं.”
View this post on Instagram
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘बदलापुर’ के रिलीज के 10 साल पूरे होने के अवसर पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस मौके पर एक्टर ने अपनी भूमिका को लेकर बताया कि उन्होंने खुद को किरदार के लिए कैसे तैयार किया. उन्होंने ‘बदलापुर’ में ‘लियाक’ का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.
नवाजुद्दीन ने बताया कि फिल्म में उनका किरदार एक साधारण अपराधी से एक सख्त इंसान में बदलता है. वो अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त नहीं करता, इसलिए इस भूमिका को निभाना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ मिलकर इस किरदार में गहराई जोड़ने का काम किया. श्रीराम राघवन उन्हें बार-बार याद दिलाते थे कि उनका किरदार केवल कुयोग से हत्यारा बना था, इसके बावजूद उसमें बदलाव दिखाना जरूरी था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन 'रात अकेली है 2', 'नूरानी चेहरा' और 'संगीन' में दिखाई देंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म ‘आई एम नॉट एन एक्टर’ भी आने वाली है. इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कैलिफोर्निया में 2025 सिनेक्वेस्ट फिल्म फेस्टिवल में होगा. इसके अलावा नवाजुद्दीन के पास कई और फिल्में हैं, जिनकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















