‘मेड इन चाइना’ का First Look जारी, सादगी से भरे नज़र आए राजकुमार राव और मौनी रॉय
मौनी रॉय ने फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में कदम रखा है. लेकिन अब वो दो फिल्मों का हिस्सा हैं. लेकिन खास बात ये है कि मौनी की रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'मेड इन चाइना' के एक ही दिन रिलीज़ होने की खबरें हैं.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय की अपकमिंग फिल्म 'मेड इन चाइना' का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है. साथ ही राजकुमार राव ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म के किरदारों से भी मिलवा दिया है. फिल्म में राजकुमार के किरदार का नाम रघु और मौनी के किरदार का नाम रुक्मणी होगा.
राजकुमार ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मिलिए रघु और रुक्मणी से. इस स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्र हो जाइए. 'मेड इन चाइना' 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. अपने कैलेंडर पर दर्ज कीजिए."
Meet Raghu & Rukmini ❤️ This Independence Day be independent!🇮🇳#MadeInChina on 15th August, 2019! Mark your calendars!#DineshVijan @PVijan @Roymouni @bomanirani @MusaleMikhil @MaddockFilms @sharadakarki pic.twitter.com/kURjHjAppc
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) September 17, 2018
आपको बता दें कि राजकुमार ने इसी महीने की 11 तारीख को एक ट्वीट के ज़रिए फिल्म 'मेड इन चाइना' के शुरू होने की जानकारी दी थी. साथ ही उस वक्त उन्होंने ट्वीट में मुहूरत शॉट का क्लैप बोर्ड शेयर करते ही रिलीज़ की तारीख का भी एलान किया था.
A new beginning. #MadeInChina starts filming today. Mark the date, releases on 15th August, 2019! #DineshVijan @PVijan @Roymouni @bomanirani @MusaleMikhil @MaddockFilms pic.twitter.com/Ht0ZLg2E9o
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) September 11, 2018
इस फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाले कर रहे हैं. अगले साल स्वतंत्रता दिवस को रिलीज हो रही फिल्म में बोमन ईरानी भी हैं. फिल्म का निर्माण 'मडोक फिल्म्स' के अंतर्गत दिनेश विजन कर रहे हैं.
गौरतलब है कि राजकुमार की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘स्त्री’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तहलका मचा रही है. फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में भी जगह बना ली है. इसमें राजकुमार के साथ लीड रोल में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर नज़र आई थीं.
यहां देखें 'स्त्री' का हिट गाना...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















