तैमूर से जुड़े सवाल पर बोलीं करीना कपूर, 'कुछ ज्यादा ही खा रहा है, मोटा लग रहा है'
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने दो साल के बेटे तैमूर को ट्रोल करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स को जवाब दिया है.

सोशल मीडिया पर अपने बेटे तैमूर अली खान के ट्रोल होने के बाद अभिनेत्री करीना कपूर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल किया था कि तैमूर को देख कर लग रहा है कि वह भूख से मरा जा रहा है और करीना अच्छी मां नहीं है. 'वीरे द वीडिंग' की अभिनेत्री अरबाज खान के चैट शो 'पिंच' में एक ऑनलाइन कमेंट दिखा रही थी, जिसमें लिखा था, "तैमूर भूखा मर रहा है."
करीना ने कहा, "लेकिन वो भूखा नहीं मर रहा है. वास्तव में, मुझे लगता है कुछ ज्यादा ही खा रहा है आजकल. मोटा लग रहा है." अभिनेता सैफ अली खान से शादी करने वाली अभिनेत्री करीना ने भारत में पैपराजी कल्चर के बढ़ने पर भी चिंता जताई.
View this post on Instagram#taimuralikhan is growing fast and we are missing the cutesie smile
उन्होंने आश्चर्य जताया कि कैसे लोग उनके दो साल के बेटे तैमूर की जिंदगी में इतनी रुचि ले सकते हैं. उन्होंने कहा, "मीडिया को देखो, उन लाइटों को देखो.. हैरानी है मीडिया क्या कर रहा है. कई बार वे अपनी सीमा को लांघ देते हैं. खासकर जब तैमूर की बात आती है. वह क्या खा रहा है? वह कहां जा रहा है? मीडिया लगातार उसका पीछा कर रहा है. कभी-कभी यह चलता है, लेकिन हर दिन?"
करीना ने कहा, "वह केवल दो वर्ष का है. उसे उसकी जिंदगी जीने देना चाहिए."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























