Jigra Box Office Collection Day 8: ‘जिगरा’ बनेगी आलिया भट्ट की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म? 8 दिनों का कलेक्शन जान लगेगा झटका
Jigra Box Office Collection: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर टिकने का जिगरा नहीं दिखा पाई. फिल्म की आठ दिनों की कमाई देखते हुए लग रहा है कि ये एक्ट्रेस की फ्लॉप फिल्म बनने वाली है.
Jigra Box Office Collection Day 8: आलिया भट्ट-वेदांग रैना स्टारर जेल ब्रेकर थ्रिलर ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. वासन बाला द्वारा निर्देशित ये ड्रामा फिल्म भाई-बहन के बॉन्ड पर बेस्ड है. हालांकि आलिया भट्ट की स्टार पावर के बावजूद, फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई. ‘जिगरा’ रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है. फिल्म की हफ्ते भर की कमाई काफी निराशाजनक है. चलिए यहां जानते हैं ‘जिगरा’ ने रिलीज के 8वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘जिगरा’ की 8वें दिन की कमाई कितनी रही?
आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ दशहरा रिलीज में सबसे बड़ी हिंदी फिल्म थी. फिल्म का इतना हाईप था कि उसे देखकर लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा देगी. लेकिन सिनेमाघरों में ये फिल्म पहले ही दिन से दर्शकों के लिए तरसती नजर आई. इतना ही नहीं ओपनिंग डे पर ही कई जगहों पर फिल्म के शो दर्शक ना मिलने की वजह से कैसिल तक कर दिए गए थे. इसके बाद फिल्म की कमाई में वीकेंड पर मामूली सुधार भी हुआ लेकिन वीकडेज में ‘जिगरा’ का कलेक्शन हर दिन घटा.
वहीं एक्ट्रेस और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने आलिया पर फेक कलेक्शन की अनाउंसमेंट के आरोप लगाए थे. फिल्म की कहानी को दिव्या की सावी जैसा बताया गया. इसके चलते भी ‘जिगरा’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर असर पड़ा है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ये पहले हफ्ते में 22.45 करोड़ का कारोबार कर पाई है. जिसमें इसने हिंदी में 22.24 करोड़ कमाए हैं जबकि तेलुगु में फिल्म 21 लाख ही कमा पाई. वहीं अब ‘जिगरा’ की रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जिगरा’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे फ्राइडे को 1.15 करोड़ कमाए हैं.
- इसके बाद ‘जिगरा’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 23.60 करोड़ रुपये हो गई है.
आलिया भट्ट की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बनेगी ‘जिगरा’?
आलिया भट्ट ने अपने अब तक के करियर में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादातर हिट फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस की सिनेमाघरों में रिलीज हुई 17 फिल्मों में से 8 फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. आलिया के करियर की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म इम्तियाज अली निर्देशित 'हाईवे' (2014) है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30.61 करोड़ की कमाई की थी.
हालांकि, ‘जिगरा’ के अब तक के कलेक्शन और बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन को देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म 'हाईवे' को पछाड़कर आलिया भट्ट की अब तक की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि दूसरे वीकेंड पर ‘जिगरा’ कितना कलेक्शन कर पाती है.
और पढ़ें: Vettaiyan Box Office Collection: 6 वजहें जिन्होंने बनाया रजनीकांत-अमिताभ की 'वेट्टैयन' को सुपरहिट