Vettaiyan Box Office Collection: 6 वजहें जिन्होंने बनाया रजनीकांत-अमिताभ की 'वेट्टैयन' को सुपरहिट
Vettaiyan Box Office Record: रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और हर रोज करोड़ों कमा रही है. यहां नजर डालते हैं उन 6 कारणों पर जिनमें फिल्म की सफलता छुपी हुई है.
Vettaiyan Box Office Record: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयन' दशहरे से दो दिन पहले यानी 10 अक्टूबर को रिलीज हुई. फिल्म के साथ दो हिंदी फिल्में 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और 'जिगरा' भी रिलीज हुईं. लेकिन रजनी सर की फिल्म के आगे ये दोनों बेहद कमजोर दिखीं.
फिल्म के रिलीज हुए 9 दिन हुए हैं और फिल्म ने इंडिया में 125 करोड़ के आसपास और वर्ल्डवाइड 2015 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं जिगरा अपने बजट का एक चौथाई भी मुश्किल से नहीं निकाल पाई है.
'विक्की-विद्या' ने भी 30 करोड़ के आसपास ही कमाई की. हालांकि, इस फिल्म के हिट होने की वजह फिल्म का लो बजट है जो सिर्फ 20 करोड़ के आसपास का है. तो चलिए जानते हैं उन 6 वजहों को जिनसे वेट्टैयन इतनी सक्सेसफुल हो गई है.
View this post on Instagram
रजनीकांत
फिल्म हिट होने की सबसे बड़ी वजह अकेले रजनीकांत को भी बोला जाए तो वो गलत नहीं होगा. रजनीकांत साउथ फिल्मों के भगवान कहे जाते हैं. उनकी फिल्में शिवाजी द बॉस हो या रोबोट, 2.0 हो या फिर हाल में रिलीज हुई जेलर, ये सारी फिल्में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं.
रजनी सर के फिल्म से जुड़ने का मतलब है कि फिल्म का सुपरहिट होना तय है.
रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की 33 साल बाद बनी जोड़ी
फिल्म के अच्छे प्रदर्शन की दूसरी बड़ी वजह है फिल्म में अमिताभ बच्चन का होना और उनका रजनीकांत के साथ दिखना. असल में दोनों आखिरी बार 1991 में आई 'हम' में दिखे थे. ये फिल्म बड़ी हिट हुई थी. इसके अलावा, अमिताभ-रजनी सर जब भी किसी फिल्म में एक साथ दिखे वो फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर गई.
गिरफ्तार और अंधा कानून में भी दोनों की जोड़ी दिखी थी और इन फिल्मों ने भी बढ़िया कमाई की थी. ऊपर से दर्शकों के बीच इन दोनों को एक साथ देखने की एक्साइटमेंट भी थी. ये एक वजह भी रही फिल्म के हिट होने की.
फिल्म की कहानी और उसे दिखाने का तरीका
फिल्म की कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा. कहानी कहने का तरीका थोड़ा अलग था. इस फिल्म का ट्रीटमेंट एनकाउंटर पर बनने वाली दूसरी फिल्मों से अलग है. अमिताभ बच्चन-रजनीकांत के बीच विचारों की लड़ाई भी इतने बेहतरीन तरीके से दिखाई गई है कि कोई भी उन सीन्स ने ध्यान हटा ही नहीं पाता.
फिल्म में दूसरे दमदार एक्टर्स की मौजूदगी
फिल्म में अमिताभ और रजनीकांत जैसे दो बड़े सुपरस्टार्स तो हैं ही, साथ ही कुछ और भी बड़े नाम हैं. इन नामों की अपनी फैन फॉलोविंग है. जैसे आवेशम और पुष्पा में दिख चुके फहाद फासिल से लेकर बाहुबली के भल्लालदेव यानी राणा राणा दग्गुबाती. इन सबने बेहतरीन एक्टिंग से फिल्म को और बेहतर बना दिया.
फिल्म का डायरेक्शन
फिल्म का डायरेक्शन फिल्म को और भी क्रिस्पी बनाता है. कहानी कहने का तरीका टीजे ज्ञानवेल ने कुछ ऐसा पकड़ा है कि दर्शक कहानी के साथ-साथ बहता चला जाता है. ये वही निर्देशक हैं जिन्होंने जय भीम जैसी बेहतरीन फिल्म बनाई थी.
दशहरे की छुट्टियों का मिला फायदा
फिल्म अच्छी हो और साथ में लंबी छुट्टियां पड़ जाएं तो फिल्म बेहतर कर जाती है. वेट्टैयन को ये फायदा दशहरे की छुट्टियों की वजह से भी मिला. यही वजह रही कि फिल्म ने शुरुआती 4 दिनों में ही 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था.