‘वॉर’ में ऋतिक के साथ भिड़ने वाले टाइगर श्रॉफ बोले- एक्शन हीरो के तौर पर बनी पहचान ही मेरे लिए काफी
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पपर खूब घमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले चार दिनों में ही 128 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि लोग उन्हें एक एक्शन हीरो के तौर पर पहचानते हैं, यही उनके लिए काफी है. फिल्म 'वॉर' की सफलता पर फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और को-एक्टर ऋतिक रोशन और वाणी कपूर के साथ मीडिया से मुखातिब होने के दौरान टाइगर ने कहा, "एक्शन फिल्म करने के दौरान मैं उसका आनंद लेता हूं. आज मैंने जो कुछ भी पाया है, वो उन फिल्मों की वजह से पाया है, जिन्हें मैंने किया है. प्रमुख तौर पर एक्शन फिल्में. मेरे सभी प्रेरणा स्रोत जैसे जैकी चेन, ऋतिक रोशन ये सब एक्शन हीरो हैं. ऐसे में मैं उनकी तरह ही बनने के लिए प्रेरित होता हूं."
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पपर खूब घमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले चार दिनों में ही 128 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है. उम्मीद है कि फिल्म रविवार को और भी ज्यादा कारोबार करेगी.
खुद को एक्शन हीरो का टैग मिलने पर टाइगर ने आगे कहा, " मेरे साथी काफी बेहतरीन काम कर रहे हैं, तो ऐसे में कोई भी सिर्फ अपनी पहचान कैसे बनाएगा? मैं सिर्फ अपनी पहचान बनाना चाहता हूं. जब लोग मुझे एक एक्शन हीरो के तौर पर पहचानते हैं, तो मेरे लिए ये ही बहुत ज्यादा है."
#War#Hindi: Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr, Sat 27.60 cr. Total: ₹ 123.60 cr.#Tamil + #Telugu: Wed 1.75 cr, Thu 1.25 cr, Fri 1.15 cr, Sat 1.10 cr. Total: ₹ 5.25 cr. Total: ₹ 128.85 cr#India biz. ⭐️ Should hit ₹ 200 cr in its *extended* Week 1.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 6, 2019
टाइगर की एक्शन फिल्मों में 'हीरोपंती', 'बागी', 'अ फ्लाइंग जाट', 'बागी 2' शामिल रही हैं. वहीं अभिनेता अगली फिल्मों 'बागी 3' और हॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्म के हिंदी रीमेक 'रैंबो' में नजर आएंगे.
आपको बता दें कि फिल्म ‘वॉर’ में टाइगर श्रॉफ ऋतिक रोशन के साथ कई खतरनाक एक्शन सीन्स करते नज़र आए हैं. फिल्म में दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन सीन्स फिल्माए गए हैं. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में वाणी कपूर भी अहम रोल में नज़र आई हैं.
ये भी पढ़ें:
अर्जुन कपूर की तस्वीर देख मलाइका अरोड़ा बोलीं- इतने सीरियस क्यों हो, मिला ये जवाब
Elle Beauty Awards में खास अंदाज में पहुंचीं जाह्नवी कपूर , सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























