Dharmendra News Highlights: धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का छलका दर्द, कहा- 'धरम जी मेरे लिए सब कुछ थे'
Dharmendra News Highlights: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था. आज, 27 नवंबर को दिग्गज अभिनेता के लिए देओल परिवार ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया है
बैकग्राउंड
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज निधन हो गया है. एक्टर का कई दिनों से घर पर ही इलाज चल रहा था. उन्हें कुछ दिन पहले मुंबई के ब्रीच...More
धर्मेंद्र ने दो शादियां की. पहली शादी बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले प्रकाश कौर से और दूसरी शादी हेमा मालिनी से. पहली शादी से धर्मेंद्र के 4 बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और विजेता हैं.
वहीं दूसरी शादी से उनकी दो बेटियां अहाना और ईशा देओल हैं. इन चारों में से सनी देओल और बॉबी देओल तो बड़े स्टार हैं, लेकिन बाकी 4 बहनें क्या करती हैं और कहां रहती हैं. इन सबके बारे में पूरी डिटेल जानना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक करके पूरी स्टोरी पढ़ सकते हैं.
दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी और धर्मेंद्र की पुरानी फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ दिख रही है. प्यारी फोटोज को पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "धरम जी, आप हमेशा हमारे साथ थे और हैं! ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे!" अभिनेत्री मुमताज और धर्मेंद्र देओल की जोड़ी 70 के दशक की हिट जोड़ियों में से एक थी. दोनों ने साथ में फिल्म 'लोफर', 'मेरे हमदम मेरे दोस्त’, 'आदमी और इंसान', 'झील के उस पार' और 'चंदन का पलना' में काम किया था, लेकिन 1973 में आई फिल्म 'लोफर' पर्दे पर हिट साबित हुई थी.
धर्मेंद्र का निधन सोमवार को हो गया था. वहीं 'गदर' और 'अपने' फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दिवंगत अभिनेता संग अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में खुलासा किया है. विक्की लालवानी से बात करते हुए, अनिल ने कहा, "मैं उनके घर गया था. वह ठीक हो गए थे. वह अपनी आंखें खोल रहे थे और हाथ भी हिला रहे थे. वह ठीक हो रहे थे, और डॉक्टर कह रहे थे कि धरमजी बहुत मज़बूत आदमी है." उन्होंने आगे बताया कि मेडिकल टीम को भी विश्वास था कि धर्मेंद्र जल्द ही ठीक हो जाएँगे
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिनमें उन्होंने दिवंगत पति संग बिताए प्यारे पलों की झलकियां शेयर की हैं. एक तस्वीर में दोनों एक शादी में दिखाई दे रहे हैं, दूसरी में जन्मदिन के केक के साथ एक फैमिली फंक्शन की झलक है. वहीं कुछ तस्वीरें बेटियों के साथ हैं.
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिनमें उन्होंने दिवंगत पति संग बिताए प्यारे पलों की झलकियां शेयर की हैं. एक तस्वीर में दोनों एक शादी में दिखाई दे रहे हैं, दूसरी में जन्मदिन के केक के साथ एक फैमिली फंक्शन की झलक है. वहीं कुछ तस्वीरें बेटियों के साथ हैं.
देओल परिवार ने आज धर्मेंद्र की प्रेयर मीट आयोजित की है. इस प्रार्थना सभा में दिग्गज अभिनेता की याद में सोनू निगम उनके गानों पर परफॉर्म कर सकते हैं.
धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद हेमा मालिनी ने एक्स अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट की है. उनकी इस पोस्ट में अपने पति धर्मेंद्र को खोने का दर्द साफ झलक रहा है जिसके बाद फैंस की आंखें भी भर आई हैं. हेमा ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "धरम जी (रेड हार्ट इमोजी), मेरे लिए वो बहुत कुछ थे. एक प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के लाड़ले पिता, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, हर मुश्किल घड़ी में मेरे लिए सबसे ज़रूरी इंसान - दरअसल, वो मेरे लिए सब कुछ थे! और हमेशा अच्छे-बुरे वक़्त में मेरे साथ रहे हैं. अपने सहज, मिलनसार व्यवहार से, और हमेशा सभी के प्रति स्नेह और रुचि दिखाते हुए, उन्होंने मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था.
एक पब्लिक पर्सनैलिटी के रूप में, उनकी प्रतिभा, उनकी पॉपुलैरिटी के बावजूद उनकी विनम्रता और उनकी यूनिवर्सल अपील ने उन्हें सभी दिग्गजों के बीच एक यूनिक आइकन के रूप में स्थापित किया. फिल्म इंडस्ट्री में उनके फेम र उपलब्धियां हमेशा रहेंगी. मेरा पर्नसल लॉस को डिस्क्राइब नहीं किया जा सकता है और जो शून्य पैदा हुआ है, वह जीवन भर बना रहेगा. सालों के साथ के बाद, मेरे पास उन खास पलों को फिर से जीने के लिए ढेरों यादें बची हैं..."
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया था. वहीं आज उनके परिवार ने उनके सम्मान में प्रेयर मीट का आयोजन किया है. धर्मेंद्र के प्रेयर मीट इनवाइट का टाइटल "सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ" दिया गया है. आज शाम 5:00 बजे से 7:30 बजे तक मुंबई में उनकी प्रेयर मीट होगी.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे थे. व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स पहने एक्टर को देओल फैमिली के घर निकलते देखा गया. इस दौरान एक्टर प्रेयर मीट में पहुंचे दूसरे मेहमानों से मिलते भी नजर आए.
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में फिल्म जगत के दिग्गज सितारों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अनुपम खेर और अर्जुन कपूर जैसे कई सितारे देओल फैमिली का ढांढस बंधाने उनके घर पहुंचे.
धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके परिवार में शोक का माहौल है. इस दुख की घड़ी में सलमान खान की पूरी फैमिली देओल परिवार के साथ खड़ी है. आज धर्मेंद्र की प्रेयर मीट रखी गई जिसमें सलमान की बहन अर्पिता खान और जीजा आयुष शर्मा भी पहुंचे.
धर्मेंद्र के घर पर आज उनकी प्रेयर मीट रखी गई है जिसमें उनके दोस्त और रिश्तेदार पहुंच रहे हैं. धर्मेंद्र के दोस्त जावेद अख्तर अपनी वाइफ शबाना आजमी के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कंफर्म किया है कि धर्मेंद्र के निधन के बाद मचअवेटेड 'अपने 2' को रोक दिया गया है. इसे पर्सनल और प्रोफेशनल नुकसान बताते हुए, अनिल शर्मा ने कहा कि 2007 के भावनात्मक पारिवारिक ड्रामा का सीक्वल इसके पिलर धर्मेंद्र के बिना मौजूद नहीं हो सकता. निर्देशक ने खुलासा किया कि सीक्वल पूरी तरह से स्क्रिप्ट के साथ मोशन में था और तैयारियां चल रही थीं, लेकिन धर्मेंद्र के निधन ने अचानक यात्रा को रोक दिया. उन्होंने कहा, “अपने तो अपनों के बिना नहीं हो सकती. धरमजी के बिना सीक्वल बनाना असंभव है. सब कुछ पटरी पर था और स्क्रिप्ट तैयार थी, लेकिन वह हमें छोड़कर चले गए. कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं.”
56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान महान अभिनेता धर्मेंद्र को विशेष श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया है. हालांकि दिवंगत अभिनेता की आइकॉनिक फिल्म शोले के 4k वर्जन की स्क्रीनिंग, जो आज, 26 नवंबर को होनी थी, तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई है, लेकिन IFFI प्रबंधन टीम ने बॉलीवुड के 'ही-मैन' को श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया है.NFDC के प्रबंध निदेशक ने पीटीआई-भाषा को बताया, "हमें सोमवार को धर्मेंद्र जी के निधन का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार मिला. फिल्म बाजार के क्लोजिंग में उनके सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया. हम महोत्सव के समापन समारोह के दौरान इस प्रिय दिग्गज को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे."
धर्मेंद्र के निधन सोमवार को हुआ था. देओल परिवार ने चुपचाप दिग्गज अभिनेता का दाह संस्कार कर दिया. हैरानी की बात ये है कि एक्टर के निधन को दो दिन हो चुके हैं लेकिन परिवार ने चुप्पी साधी हुई है. अभी तक देओल फैमिली की तफर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है.
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया था. उनके निधन से फिल्म जगत और पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. वहीं खबरों के अनुसार, देओल परिवार दिवंगत अभिनेता के लिए प्रेयर मीट की प्लानिंग कर रहा है, लेकिन अभी तक लोकेशन तय नहीं की गई है. एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "यहां एक प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी, लेकिन स्थान अभी तय नहीं हुआ है."
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और धर्मेंद्र के करीबी दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा एक्टर के परिवार से मिलने सनी देओल के घर पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी पूनम सिन्हा भी नजर आई.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर जितेंद्र देओल फैमिली से मिलने के लिए सनी देओल की घर पहुंचे. एक्टर के साथ उनके बेटे तुषार कपूर भी नजर आए. दोनों मीडिया से बचते हुए गाड़ी से उतरे और सीधा घर के अंदर चले गए.
भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन भी सनी देओल और उनकी परिवार के दुख में शामिल होने के लिए दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के घर पहुंचे. एक्टर की जो तस्वीरें सामने आई हैं. उसमें उनके चेहरे पर काफी उदासी नजर आई.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी हाल ही में सनी देओल और उनके परिवार से मिलने धर्मेंद्र के घर पहुंचे. इस दौरान एक्टर के साथ उनके पिता और दिग्गज एक्टर रहे राकेश रोशन भी नजर आए.
दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के भतीजे और एक्टर अभय देओल भी आनन-फानन में सनी देओल के घर उनसे और फैमिली से मिलने के लिए पहुंचे. जो इस दौरान काफी टूटे हुए नजर आए.
फेमस फिल्म डायरेक्टर और यूट्यूबर फराह खान भी इस दुख की घड़ी में देओल परिवार से मिलने के लिए पहुंची. हमेशा खिलखिलाने वाली फराह खान इन तस्वीरों में काफी उदास नजर आई.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को धर्मेंद्र के निधन से गहरा झटका लगा है. एक्ट्रेस अभी तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही है. हाल ही में वो पति रणबीर कपूर के साथ धर्मेंद्र के घर उनके परिवार से मिलने पहुंची.
एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी देओल परिवार से मिलने धर्मेंद्र के घर पहुंची. एक्ट्रेस के साथ इस दौरान उनकी मां और पिता चंकी पांडे भी नजर आए. चंकी पांडे भी धर्मेंद्र के निधन पर बेहद उदास नजर आए.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक्टर धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. एक्टर अब धर्मेंद्र के घर उनके परिवार से मिलने के लिए पहुंचे.
धर्मेंद्र के निधन के बाद बॉलीवुड स्टार्स एक्टर के घर पहुंचकर उनकी फैमिली को सांत्वना दे रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर देओल फैमिली से मिलने के लिए पहुंची. इस दौरान उनके साथ सैफ अली खान भी नजर आए.
धर्मेंद्र का सोमवार को मुंबई के पवन शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया था. आज उनके पोते करण शमशान भूमि से उनकी अस्थियां लेकर घर के लिए रवाना हुए. परिवार अब आगे की रस्मों की तैयारी कर रहा है. दिवंगत एक्टर के चौथे की रस्म कब होनी है फिलहाल इसकी जानकारी अभी रिवील नहीं की गई है.
धर्मेंद्र का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया था. वहीं आज उनके पोते करण देओल उनकी अस्थियां लेने के लिए पवन शमशान हंस भूमि पहुंचे. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
धर्मेंद्र के पोते करण देओल दादा की अस्थियां लेने के लिए पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे हैं. उनकी फोटो सामने आई है.
भारतीय सिनेमा के सबसे पॉपुलर सितारों में से एक, लीजेंडरी धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया था. तब से पूरा बॉलीवुड शोक मना रहा है और दिग्गज अभिनेता को याद कर रहा है. द फैमिली मैन 3 एक्टर मनोज बाजपेयी ने पहले पोस्ट कर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी और फिर उन्होंने फैन इवेंट में भी धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताते हुए एक मिनट का मौन भी रखा. अभिनेता ने प्रार्थना करते हुए कहा, "भगवान उनकी आत्मा को शांति दे." एक्टर की ये दिल छू लेने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने धर्मेंद्र संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है. एक्ट्रेस ने साथ में एक इमोशनल नोट भी लिखा है. अमीषा ने लिखा, धरमजी, मुझे आपकी गर्मजोशी भरी झप्पी और आपका “अरे मेरी सकीना” चिल्लाना बहुत याद आएगा जब आप मुझे दूर से देखते थे और मैं दौड़कर आपको गले लगा लेती थी!! धरमजी जैसे इनक्रेडिबल इंसान को विदाई देना बहुत मुश्किल है!! जो हॉलीवुड में किसी को भी टक्कर दे सकते थे!! लेकिन वह अपने पीछे केवल सुपर स्टारडम और लिगेसी की विरासत नहीं बल्कि सबसे शानदार इंसान होने की विरासत छोड़ गए हैं!! प्यार,"
धर्मेंद्र की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "एक सच्चा ओरिजिनल. ऐसी आत्मा जिसने सिनेमा को बड़ा और जीवन को हल्का महसूस कराया. रेस्ट इन पीस."
अभिनेत्री जूही चावला ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताते हुए एक्स अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट की है. उन्होंने एक्टर के चार्म, करिश्मा और सदाबहार अभिनय को याद करते हुए एक भावुक नोट लिखा है.
रजनीकांत ने एक्स पर इमोशनल पोस्ट लिखकर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने दोस्त को याद करते हुए लिखा, "अलविदा, मेरे दोस्त. मैं तुम्हारा सुनहरा दिल और हमारे साथ बिताए पल हमेशा याद रखूंगा, रेस्ट इन पीस धरम जी. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना."
धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवंगत अभिनेता की आखिरी इच्छा पूरी नहीं हो पाई. दरअसल धर्मेंद्र अपना 8 दिसंबर को 90वां जन्मदिन धूम धाम से मनाना चाहते थे. लेकिन जन्मदिन से ठीक 15 दिन पहले वे इस दुनिया को छोड़कर चले गए. वहीं वे अपनी आखिरी फिल्म इक्कीस को देखना चाहते थे जो 25 दिसंबर को रिलीज होगी. अभिनेता की ये दोनों इच्छाएं ही अधूरी रह गई.
सोनाली बेंद्रे ने भी दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र संग अपनी तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ सोनाली ने इमोशनल मैसेज में लिखा, " सबसे वॉर्म हार्ट और सबसे प्यारी मुस्कान... आपको हमेशा बहुत प्यार से याद किया जाएगा."
धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड ही नहीं पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. इस बीच तमाम सेलेब्स दिवंगत अभिनेता को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं बिग बॉस 19 में भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी गई. बीते एपिसोड की शुरुआत सलमान खान के साथ दिवंगत अभिनेता की कुछ तस्वीरों के साथ हुई थी.
धर्मेंद्र के निधन से साउथ के तमाम सितारे भी सदमे में हैं. महेश बाबू ने एक्स पर पोस्ट कर दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. 'वाराणसी' के अभिनेता ने लिखा, "सिनेमा ने आज अपनी सबसे मज़बूत आवाज़ों में से एक खो दिया है... रेस्ट इन पीस धर्मेंद्र देओल सर, आपने हर पीढ़ी और युग में हर किरदार में जो ईमानदारी और गंभीरता दिखाई, वह हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी... इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति और साहस प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं..."
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया. अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का एक इमोशनल सीन पोस्ट करते हुए दिग्गज अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस तस्वीर में आलिया और धर्मेंद्र स्क्रीन पर एक इमोशनल पल शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं जो फिल्म के सबसे यादगार सीन में से एक बन गया. इसके साथ आलिया ने लिखा, "एक ऐसे दिग्गज जिन्होंने हर फ्रेम... और हर दिल को रोशन कर दिया, आप बहुत याद आएंगे, धरम जी."
दिग्गज अभिनेता राज बब्बर ने भी एक्स अकाउंट पर धर्मेंद्र की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा. राजबब्बर ने लिखा, " धर्मेंद्र जी ऐसे थे कि उनकी फ़िल्मों ने ही भारतीय सिनेमा को आकार देने में मदद की. उन्होंने लाखों दिलों को छुआ और अपने काम के ज़रिए सिनेमा का जादू भारत के छोटे-छोटे कस्बों और गांवों तक पहुंचाया. जैसे-जैसे वह अपनी अनंत यात्रा पर निकलते हैं, उनके साथ बिताए दिनों की यादें ताज़ा हो जाती हैं. उनकी गर्मजोशी, उनकी सादगी और उनकी उदारता.
वह एक महान अभिनेता थे क्योंकि वह एक बेहतरीन इंसान थे, जिन्होंने पर्दे और असल ज़िंदगी के बीच की सीमाओं को सहजता से पार कर लिया और अनगिनत भारतीयों के दिलों में अपनी जगह बना ली. उनका जाना एक गहरी व्यक्तिगत क्षति है. मेरे बड़े भाई चले गए. उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को इंस्पायर करती रहेगी."
दिग्गज अभिनेता के अंतिम संस्कार में पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा था. शाहरुख खान भी हीमैन को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे. वहीं सोमवार देर रात, किंग खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर दिवंगत अभिनेता के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. शाहरुख खान ने साथ ही लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले, धर्म जी." उन्होंने आगे लिखा, "आप मेरे लिए पिता समान थे... आपने मुझे जिस तरह से आशीर्वाद और प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद. न केवल आपके परिवार के लिए, बल्कि दुनिया भर के सिनेमा और फिल्म प्रेमियों के लिए एक अपूरणीय क्षति. हमेशा के लिए. हमेशा प्यार करता हूं."
बॉलीवुड जगत दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है. धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया था. तब से तमाम सेलेब्स और फैंस दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. गोविंदा ने भी धर्मेंद्र संग अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर दिग्गज अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "कोई भी आपके जैसा नहीं हो सकता, मेरे उस्ताद, मैं आपसे हमेशा प्यार करता हूं." गोविंदा दिग्गज अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट भी पहुंचे थे.
धर्मेंद्र के निधन के बाद तमाम बॉलीवुड दिग्गज उनके घर पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, तुषार कपूर और 120 बहादुर के एक्टर फरहान अख्तर भी इस दुख की घड़ी में देओल परिवार के साथ खड़े नजर आए.
धर्मेंद्र के साथ प्यार किया तो डरना क्या जैसी फिल्म में दिख चुकीं काजोल भी धर्मेंद्र के घर पहुंचीं. इस दौरान वो बेहद परेशान दिखीं.
89 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए धर्मेंद्र को साउथ के तमाम एक्टर्स ने श्रद्धांजलि दी है. रजनीकांत ने लिखा, 'अलविदा, मेरे दोस्त, आपका गोल्डन हार्ट था और मैं हमेशा आपके साथ बिताए पलों को याद रखूंगा. रेस्ट इन पीस, धरम जी. परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं.'
तो वहीं अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी ने भी धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया. इससे जुड़ी पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
धर्मेंद्र ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्में कीं और इतनी हिट फिल्में दीं जितनी राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन भी कभी नहीं दे पाए. सलमान और शाहरुख जैसे एक्टर्स भी कभी उनकी हिट फिल्मों के बराबर नहीं पहुंच पाए.
इसके बावजूद धर्मेंद्र को कभी सुपरस्टार नहीं कहा गया. इसकी कई वजहें रहीं जैसे उनके पास 150 से ज्यादा फ्लॉप फिल्में भी थीं. इसके बाद कभी राजेश खन्ना तो कभी अमिताभ बच्चन उनसे सुपरस्टारडम का टैग छीन कर ले जाते रहे. यहां क्लिक करके उन सभी वजहों पर नजर डाल लीजिए जिनकी वजह से धर्मेंद्र कभी सुपरस्टार नहीं बन पाए.
धर्मेंद्र के निधन के बाद, 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के आयोजकों ने भी 24 नवंबर को होने वाले सभी एंटरटेनमेंट प्रोग्राम्स रद्द कर दिए हैं. हालांकि, फिल्मों का प्रदर्शन निर्धारित समय पर ही होगा.
धर्मेंद्र के निधन के बाद रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का नया गाना 'इश्क जलाकर' की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई है. ये गाना आज रिलीज होना था लेकिन फिल्ममेकर आदित्य धर ने स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि अब ये गाना 25 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. उन्होंने स्टेटमेंट में माफी मांगते हुए फैंस को धैर्य और समझदारी के लिए धन्यवाद दिया है.
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद रेखा धर्मेंद्र के घर उनके परिवार के पास पहंची हैं. इस दुख की घड़ी में जायद खान भी देओल परिवार के साथ खड़े होने के लिए पहुंचे हैं.
धर्मेंद्र के साथ 'जुल्म की हुकूमत' और 'दादागिरी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके गोविंदा ने धर्मेंद्र के साथ अपनी एक पुरानी फोट पोस्ट करते हुए उन्हें याद किया है. गोविंदा ने लिखा है, 'आपके जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता. लव यू उस्ताद फॉर एवर'.
सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र को राजकीय सम्मान न मिल पाने की वजह ये रही कि उनके परिवार में से किसी ने भी प्रशासन को उनके निधन के बारे में नहीं बताया. राजकीय सम्मान के लिए परिवार के सदस्यों को प्रशासन को तुरंत सूचित करना होता है. जबकि उनका अंतिम संस्कार आनन-फानन में कर दिया गया. यहां क्लिक करके आप इस बारे में पूरी स्टोरी पढ़ सकते हैं.
क्रिकेट की दुनिया में मास्टर ब्लास्टर के नाम से जाने जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि मैं बाकियों की तरह ही धर्मेंद्र को देखते ही पसंद करने लगा था. उनकी वर्सटैलिटी के बारे में बात करते हुए सचिन ने उनसे अपने रिश्ते के बारे में भी लिखा.
सचिन ने लिखा, 'जब मैं उनसे मिला तो पर्दे के पीछे का वो रिश्ता और गहरा हो गया. उनकी एनर्जी बहुत प्रभावशाली थी और वो मुझसे हमेशा कहते थे कि तुम्हें देखकर मेरा एक किलो खून बढ़ जाता है.'
सचिन ने इसी पोस्ट में ये भी लिखा कि उनके निधन पर मेरा मन भारी है और ऐसा लग रहा है कि मेरा 10 किली खून कम हो गया है.
इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'आज हमने इंडियन सिनेमा के एक ऐसे दिग्गज को खो दिया है जिसने अपने आकर्षण और प्रतिभा से सभी के दिलों को मोह लिया. वो एक सच्चे आदर्श थे जिन्होंने उन्हें देखने वालों को प्रेरित किया. भगवान उनके परिवार को इस कठिन समय में मजबूत रखे. पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.'
धर्मेंद्र के निधन पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने शोक जताया है. उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट करते हुए कहा, 'मेरा पहला साइनिंग अमाउंट विजयता फिल्म्स से मिला था.' इसके अलावा, उन्होंने याद करते हुए लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री में धर्मेंद्र के परिवार ने उनका स्वागत किया वो भी ऐसे समय में जब वो इंडस्ट्री में किसी को जानती नहीं थीं.
प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'कुछ लोग फिल्में छोड़ जाते हैं, कुछ अपने पीछे भावनाएं छोड़ जाते हैं. उन्होंने हमें दोनों ही चीजें दीं'. प्रियंका ने देओल परिवार को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदना जताई हैं.
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के घर पहुंचे हैं. इस दुख की घड़ी में वो परिवार के साथ अपनी संवेदना जताने पहुंचे हैं.
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के घर पहुंचे हैं. इस दुख की घड़ी में वो परिवार के साथ अपनी संवेदना जताने पहुंचे हैं.
ज्यादातर फैंस धर्मेंद्र की ही-मैन वाली छवि को याद करते हैं लेकिन कमाल बात ये है कि वो सिर्फ एक्शन हीरो नहीं बल्कि कमाल की कॉमेडी भी करते थे. उनके पास एक नहीं बल्कि कई फिल्मों की लंबी लिस्ट है जिनमें उनकी कॉमिक टाइमिंग दिखती है.
अगर आप भी उनकी सीता और गीता के अलावा चाचा-भतीजा जैसी ही फिल्में याद कर पा रहे हैं, तो जरा रुकिए क्योंकि उन्होंने इनके अलावा भी की कॉमेडी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है जिनकी लिस्ट आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एंबुलेस सर्विस वाले एक शख्स को ये बताते देखा जा सकता है कि उन्हें सुबह 11:30 पर पता चला था कि वेटरन एक्टर धर्मेंद्र अब नहीं रहे और वो करीब 10 मिनट के अंदर एंबुलेंस लेकर पहुंच गए थे.
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद हेमा मालिनी का पहला वीडियो सामने आया है. जिसमें वो हाथ जोड़ती दिख रही हैं. उनके बगल में बैठी बेटी ईशा देओल भी मीडिया के सामने हाथ जोड़ती दिख रही हैं. दोनों को बुरी हालत में इस वीडियो में देखा जा सकता है. ये वीडियो देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
धर्मेंद्र ने शरुआती फिल्मों में रोमांटिक हीरो के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री ली, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ वो बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो के तौर पर जाने जाने लगे. यहां क्लिक करके आप भी जानिए वो कौन सी फिल्में हैं जिन्होंने उन्हें 'ही-मैन' के तौर पर पहचान दिलाई.
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी पहुंचे थे. कार के अंदर से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उनके चेहरे पर दुख दिख रहा है.
पति धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंची एक्ट्रेस हेमा मालिनी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उनके चेहरे पर उदासी और दुख दिख रहा है.
अपने को-एक्टर और दोस्त धर्मेंद्र के निधन के बाद अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मौजूद रहे. सलमान खान के पिता सलीम खान भी श्मशान घाट में पहुंचे थे. दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें उनके चेहरे पर दोस्क को खोने का गम दिख रहा है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'वेटरन एक्टर और पूर्व सांसद श्री धर्मेंद्र जी का निधन इंडियन सिनेमा के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वो सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने दशकों के शानदार करियर में कई यादगार परफॉर्मेंस दी हैं. इंडियन सिनेमा की प्रतिष्ठित हस्ती के रूप में वो अपने पीछे एक विरासत छोड़ गए हैं जो कलाकारों की युवा पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.''
धर्मेंद्र की को-एक्ट्रेस सायरा बानो एक्टर की डेथ की खबर से सदमें में है. उन्होंने रोते हुए बताया, 'वह फैमिली जैसे थे और बेहद अच्छे और खूबसूरत इंसान थे. वह ठीक हो रहे थे और वेंटिलेटर से हटने वाले थे. मैं क्या कहूं'.
बता दें कि दोनों ने साथ में 'रेशम की डोरी' और 'आई मिलन की बेला' जैसी तमाम फिल्मों में साथ काम किया है.
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में खबर मिलते ही शाहरुख खान शमशान पहुंचे हैं.
धर्मेंद्र का एक्टिंग करियर 65 साल लंबा था. वो अपने आखिरी समय तक काम करते रहे. उनकी एक फिल्म 'इक्कीस' तो अभी रिलीज होनी भी बाकी है. धर्मेंद्र ने दुनिया और बॉलीवुड को जितना बदलते देखा उतना किसी ने नहीं देखा. 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके धर्मेंद्र हर जमाने में खुद को रेलेवेंट बनाए रखने में कामयाब रहे. यही वजह रही कि उनकी फैन फॉलोविंग और स्टारडम कभी कम नहीं हुआ.
धर्मेंद्र ने अपने करियर और निजी लाइफ, दोनों में कई मास्टर स्ट्रोक मारे. उनका व्यक्तित्व किसी करिश्मे से कम नहीं था. उन्होंने अपने आपको कैसे समय के साथ बदला, इस बारे में पूरी स्टोरी आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
धर्मेंद्र के साथ 'बंटवारा' और 'सोने पे सुहागा' जैसी कई फिल्मों में दिख चुकीं एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों अपने को-एक्टर के निधन के बाद उनके घर वालों के साथ इस दुख की घड़ी में मिलने पहुंची हैं.
मनोज बाजपेयी ने भी अपने इंस्टा अकांउट पर धर्मेंद्र की तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ एक्टर ने लिखा, “ धरम जी मेरे माता-पिता के पसंदीदा और मेरे बचपन के हीरो में से एक थे. उनमें एक गर्मजोशी थी जिसका एहसास उनके बोलने से पहले ही हो जाता था. उनकी गरिमा, उनका ह्यूमर और पर्दे पर और पर्दे के बाहर उनके व्यवहार ने उनसे मिलने या उन्हें देखने वाले हर व्यक्ति पर गहरी छाप छोड़ी.उन्हें खोना बेहद निजी एहसास है. उनकी फ़िल्में, लोगों के लिए उनका प्यार और जिस सौम्य शक्ति के लिए वे खड़े रहे, वह हमेशा हमारे साथ रहेगी. ॐ शांति.”
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद हेमा मालिनी की पहली वीडियो सामने आई है. वे अपनी बेटी ईशा देओल संग गाड़ी में नजर आ रही हैं. इस दौरान दिग्गज अभिनेत्री ने रोते हुए मीडिया के सामने हाथ जोड़े हुए दिखाई दीं.
शिल्पा शेट्टी ने भी धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया, एक्ट्रेस ने इंस्टा पर दिवंगत अभिनेता संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर एक्टर को श्रद्धांजलि दी.
कपिल शर्मा ने धर्मंद्र संग अपनी तस्वीर शेयर कर दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है. कपिल ने लिखा, "अलविदा धर्म पाजी आपका जाना बहुत ही दुखदायी है , ऐसा लग रहा है जैसे दूसरी बार पिता को खो दिया है.आपने जो प्यार और आशीर्वाद दिया वह हमेशा मेरे दिल में और यादों में रहेगा . कैसे एक पल में किसी के दिल में बस जाते हैं यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता था .हमारे दिल में आप हमेशा रहेंगे. ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें,"
अजय देवगन ने धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें एक ऐसा दिग्गज बताया जिनकी गर्मजोशी, उदारता और उपस्थिति ने कलाकारों की कई पीढ़ियों को आकार दिया. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री ने एक ऐसा स्तंभ खो दिया है जिसने भारतीय सिनेमा की आत्मा को परिभाषित किया. अजय ने लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले, धर्म जी. ओम शांति."
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उन्होंने दो शादिया की थी. उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं जिनसे उनके चार बच्चे हैं बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, और बेटियाँ विजेता और अजेता हैं. वहीं हेमा मालिनी के साथ अपनी दूसरी शादी से उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं. बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक फिल्मी घरानों में से एक, देओल परिवार इस समय दिग्गज अभिनेता के निधन से शोक में डूबा हुआ है.वहीं उनके फैंस और पूरा बॉलीवुड भी सदमे में हैं.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने भी धर्मेंद्र को एक्स पर पोस्ट कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. एक्टर ने लिखा,”बड़े होते हुए, धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर लड़का बनना चाहता था... हमारी इंडस्ट्री के असली ही-मैन.पीढ़ियों को इंस्पायर करने के लिए शुक्रिया.आप अपनी फिल्मों और अपने फैलाए प्यार के ज़रिए हमेशा ज़िंदा रहेंगे. ओम शांति.”
बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र के निधन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है. पीएम मोटी ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, “ धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है, वे एक प्रतिष्ठित फ़िल्मी हस्ती, एक अद्भुत अभिनेता थे जिन्होंने अपनी हर भूमिका में आकर्षण और गहराई भर दी. जिस तरह से उन्होंने कई भूमिकाएं निभाईं, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ. धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए भी समान रूप से सराहनीय थे. इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और असंख्य फैंस के साथ हैं. ॐ शांति."
धर्मेंद्र का 8 दिसंबर को 90वें जन्मदिन है. हेमा मालिनी सहित पूरे परिवार दिवंगत अभिनेता के ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहा था लेकिन अपने जन्मदिन से ठीक 15 दिन पहले अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा है. सलमान खान भी दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
धर्मेंद्र के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है. वहीं करीना कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेता की तस्वीर शेयर कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
काजोल भी धर्मेंद्र के निधन से इमोशनल हो गईं. काजोल ने अपने बेट युग संग दिवंगत अभिनेता की तस्वीर शेयर कर इमोशनल नोट भी लिखा है. काजोल ने लिखा, “ अच्छे इंसान का ओजी चला गया है और दुनिया उसके लिए और भी ज़्यादा ग़रीब हो गई है... ऐसा लगता है जैसे हम इसमें से सिर्फ़ अच्छे लोगों को ही खो रहे हैं. दिल से दयालु और हमेशा प्यारे।. RIP धरमजी... हमेशा प्यार के साथ."
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में सलमान खान पहुंचे. उन्हें विले पार्ले श्मशान घाट में देखा गया.
धर्मेंद्र के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में हैं. अमिताभ बच्चन, सलीम खान उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे.
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान घाट में हुआ. कई बॉलीवुड सेलेब्स यहां पहुंचे. संजय दत्त भी अंतिम संस्कार में पहुंचे.
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है, जिससे भारतीय फिल्म जगत और उनके लाखों फैंस शोक में डूब गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि दिग्गज अभिनेता के पार्थिव शरीर को ले जा रही एम्बुलेंस को उनके मुंबई स्थित आवास से निकलते देखा गया.
धर्मेंद्र के निधन की खबर के बाद दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचने की वीडियो भी सामने आ गई है.
सुपरस्टार धर्मेंद्र शोले, धर्मवीर, चुपके-चुपके, मेरा गांव मेरा देश और ड्रीम गर्ल जैसी कई मशहूर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वे आखिरी बार बड़े पर्दे पर शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ फिल्म "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया" में नज़र आए थे. अब, वह जल्द ही अगस्त्य नंदा द्वारा निर्देशित एक नई फिल्म "इक्कीस" में नज़र आएंगे, जो 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है और धर्मेंद्र इसमें कमाल के लग रहे हैं.
बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के लिए एक भावुक नोट लिखा, उनकी तस्वीर के साथ, करण ने उनके साथ काम करने का मौका मिलने पर आभार जताया.उन्होंने लिखा, "ये एक युग का अंत है... एक विशाल मेगा स्टार... मुख्यधारा सिनेमा में एक नायक का अवतार... इनक्रेडिबली हैंडसम और सबसे जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस... वह भारतीय सिनेमा के एक बोनाफाइड लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे... सिनेमा के इतिहास के पन्नों में परिभाषित और समृद्ध रूप से मौजूद हैं... लेकिन वह सबसे अच्छे इंसान थे... हमारी इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें प्यार करता था."
धर्मेंद्र के निधन की खबर मिलने के बाद से बॉलीवुड के तमाम सितारे दिग्गज अभिनेता के अंतिम दर्शनों के लिए शमशान घाट पहुंच रहे हैं. वहीं अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन संग दिवंगत अभिनेता को अंतिम विदाई देने पहुंचे
धर्मेंद्र ने 1960 के दशक में बॉलीवुड डेब्यू किया था और उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसबंर को रिलीज होगी. एक्टिंग के अलावा उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था और खूब दौलत कमाई थी. डीएनए की रिपोर्ट की मुताबिक धर्मेंद्र की नेटवर्थ 335 से 450 करोड़ के बीच है.
बता दें कि धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस है. इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. वहीं दिग्गज अभिनेता के निधन के दिन ही उनकी आखिरी फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हुआ. दिवंगत अभिनेता का पोस्टर देख फैंस की आंखें नम हो गई हैं.
धर्मेंद्र के निधन की खबर मिलते ही उनका पूरा परिवार घर पहुंच गया. वहीं इस दौरान ईशा देओल पिता के जान से काफी मायूस दिखीं. वे सफेद दुपट्टे से अपना चेहरा ढके हुए नजर आईं.
बता दें कि धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था और उन्होंने 1958 में फिल्मफेयर टैलेंट हंट जीतकर फिल्मों में कदम रखा था औक 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से उन्होंने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था.1960–70 के दशक में वे रोमांटिक और एक्शन हीरो दोनों रूपों में बड़े स्टार बने और फिर वे बॉलीवुड के ही मैन के नाम से फेमस हो गए थे.
धर्मेंद्र का निधन हो गया है और उनका पूरा परिवार घर पर पहुंच चुका है. इस दौरान घर के बाहर से दिवंगत अभिनेता के पोते करण देओल की तस्वीर सामने आई है जो काफी उदास दिख रहे हैं.
धर्मेंद्र के निधन से पूरे बॉलीवुड में मातम पसर गया है. तमाम सेलेब्स एक्टर के घर पहुंच रहे हैं. वहीं हेमा मालिनी भी सफेद साड़ी में नजर आईं.
धर्मेंद्र के निधन के रूमर्स फैलने पर उनकी बेटी ईशा भड़क गई थीं. उन्होंने पोस्ट मे लिखा था, “मीडिया गलत खबरें फैलाने की तेजी में हैं. मेरे पिता स्थिर हैं और रिकवर कर रहे हैं. हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी परिवार को प्राइवेसी दें. पापा की जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थनाओं के लिए थैंक्यू.”
धर्मेंद्र को इससे पहले ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. 10 नंवबर को उनकी हालत गंभीर हो गई थी. जिसके बाद उनके निधन के रूमर्स फैल गए थे. लेकिन बाद में ईशा देओल और हेमा मालिनी ने पोस्ट कर इन रूमर्स को खारिज कर दिया था.
बता दें कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा. पूरा परिवार दिवंगत अभिनेता के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में लेकर शमशान घाट के लिए रवाना हुआ है.
आज सुबह धर्मेंद्र के घर के बाहर एंबुलेंस नजर आई थी. जिसके बाद उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई. इसके बाद उनके निधन की खबरें आईं जिसने हर किसी को गमगीन कर दिया है
- हिंदी न्यूज़
- मनोरंजन
- बॉलीवुड
- Dharmendra News Highlights: धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का छलका दर्द, कहा- 'धरम जी मेरे लिए सब कुछ थे'