Akshay Kumar Lifestyle: लग्जरी लाइफ जीते हैं अक्षय कुमार, करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक, नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश
Akshay Kumar Lifestyle: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. अक्षय बहुत ही लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीते हैं. आइए आपको अक्षय के बारे में खास बातें बताते हैं.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. हर साल उनकी 5-6 फिल्में आती हैं जिसकी वजह से वो फैंस के बीच हमेशा छाए रहते हैं. अक्षय कुमार की कुछ फिल्में हिट और कुछ फ्लॉप होती हैं मगर उन्हें लेकर हमेशा बज बना रहता है. अक्षय ने इंडस्ट्री में अपनी अलगह जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. कभी सिंपल सी लाइफ जीने वाले अक्षय कुमार अब लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीते हैं. आइए आपको अक्षय कुमार की फिटनेस से लेकर नेटवर्थ तक के बारे में बताते हैं.
अक्षय कुमार आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. अक्षय की फिटनेस को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि उनकी उम्र इतनी हो चुकी है. अक्षय सुबह 4 बजे से अपना दिन शुरू कर देते हैं और जल्दी सो जाते हैं.
इतनी है अक्षय की नेटवर्थ
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2500 करोड़ है. वो हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. अब अक्षय फिल्मों से फीस लेने की बजाय उसमें प्रॉफिट का हिस्सा ज्यादातर लेते हैं. जिसकी वजह से उनकी मोटी कमाई होती है.
एक फिल्म से कमा लेते हैं इतना
रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार एक फिल्म से 60 करोड़ से लेकर 145 करोड़ तक कमा लेते हैं उनकी ये कमाई प्रोजेक्ट पर डिपेंट करती है. इसके साथ ही वो कई ब्रांड को एंडोर्स भी करते हैं. एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए अक्षय कुमार मोटी रकम लेते हैं.
करोड़ों की है प्रॉपर्टी
अक्षय कुमार के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है. रिपोर्ट्स की माने तो उनके जुहू वाले डुपलैक्स की कीमत 80 करोड़ है. 2021 में अक्षय ने टोरंटो में एक पूरा हिल खरीदा था. इसके साथ ही उनकी कई शहरों में प्रॉपर्टी है. इस साल ही अक्षय ने अपने मुंबई के 6 अपार्टमेंट बेचे हैं. जिससे उन्हें करोड़ों का फायदा हुआ है.
अक्षय कुमार की गाड़ियां
अक्षय कुमार को लग्जीरियस गाड़ियों का बहुत शौक हैं. उनके पास महंगी गाड़ियां हैं. अक्षय कुमार की कार की बात करें तो उनके पास रोल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, रेंज रोवर वोग और पोर्श कैयेन है.
अक्षय कुमार फिटनेस
अक्षय कुमार अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखते हैं. उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि वो शाम 7 बजे तक डिनर कर लेते हैं. इसके अलावा वो सोमवार को व्रत रखते हैं. उनके वर्कआउट की बात करें तो वो रॉक क्लाइम्बिंग के अलावा कई गेम भी खेलते हैं. अक्षय वर्कआउट के दौरान वजन नहीं उठाते हैं.
ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ की बहन की 10 खूबसूरत तस्वीरें, कृष्णा श्रॉफ के स्टाइल और ग्लैमर के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं फेल
Source: IOCL





















