By: एबीपी न्यूज़/एजेंसी | Updated at : 27 Sep 2018 09:18 AM (IST)
नई दिल्ली: फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का शर्मा का कहना है वह अभिनेता के साथ काफी सहज महसूस करती हैं. ये अभिनेत्री 2012 में ‘जब तक हैं जान’ और 2017 में फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आईं थी और इस साल के अंत में फिल्म ‘जीरो’ में भी दोनों साथ नजर आएंगे.
अनुष्का ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मुझे लगता है मेरी जिंदगी में शाहरुख एक ऐसे इंसान हैं जिनकी मैं बेहद कद्र करती हूं. वह एक ऐसे इंसान हैं जो पहली फिल्म से मेरे साथ काफी नम्र रहे हैं. मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में एक इंसान के तौर पर भी उनमें काफी बदलाव आया है.’’
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि अब मैं उनके साथ काफी सहजता से बात कर पाती हूं इसलिए मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते में बदलाव आया है. जबकि पहली फिल्म के दौरान मैं शाहरुख से काफी डरी हुईं थीं.''
फिल्म ज़ीरो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''ये फिल्म शाहरुख के बच्चे की तरह है. इस फिल्म के साथ उनका इतनी गहराई से जुड़े होना बहुत प्रेरणादायक है.''
बता दें कि अनुष्का की आने वाली फिल्म ‘सुई धागा’ है जो इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसमें उनके साथ वरुण धवन नजर आएंगे.
लियोनल मेसी से मिलने के लिए क्रेजी हुए बॉलीवुड सेलेब्स, टाइगर श्रॉफ इस कारण हो गए ट्रोल
Sunday BO Collection: संडे को 'धुरंधर' ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, 'अखंडा 2' ने भी उड़ाया गर्दा, जानें-'किस किस को प्यार करूं 2' सहित बाकी फिल्मों का कैसा रहा हाल?
Dhurandhar BO Day 10: ‘धुरंधर’ का बरपा कहर, 'पुष्पा 2'-'छावा' तक के उड़ा दिए परखच्चे, दूसरे वीकेंड बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
'कर लो ना थोड़ी ज्यादा शूटिंग', दीपिका पादुकोण के वर्किंग शिफ्ट विवाद के बाद रणवीर सिंह का वीडियो वायरल
Sunday Box Office Collection: 'धुरंधर' के तूफान में डटी हैं 'अखंडा 2' समेत ये 3 बड़ी फिल्में, देखें संडे किसने कितना कमाया
अब कांग्रेस में एंट्री मारेंगे प्रशांत किशोर? प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज
सिडनी में बाप-बेटे ने मिलकर किया आतंकी हमला, अब तक 16 की मौत, जानें चश्मदीद ने क्या बताया
IND VS SA: 'रन नहीं बना पा रहा हूं लेकिन...' मैच के बाद ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव
Delhi: 'उपहास करना आपको शोभा नहीं देता', रेखा गुप्ता पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार, पढ़ें पूरा मामला