Box Office पर भूल भलैया-2 के धमाल के बीच भूषण कुमार का 'भूल भूलैया 3' को लेकर बड़ा ऐलान!
Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए हैं. इस बीच खबर आ रही है कि मेकर्स जल्द ही भूल भूलैया 3 लेकर आने के मूड में हैं.
Bhushan Kumar confirms Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' पिछले काफी दिनों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म आएदिन बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. इस बीच अब भूल भूलैया की सीक्वल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. यही वजह है कि लोग अब इस फिल्म की सीक्वल 3 यानि 'भूल भुलैया 3' का बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं. इस बीच अब दर्शकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, मेकर्स फिल्म के सीक्वल भूल भूलैया 3 लेकर आने के मूड में हैं.
जल्द शुरू होगा 'भूल भुलैया 3' पर काम
इस बात को लेकर खुद भूषण कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. 'भूल भुलैया 2' के निर्माता भूषण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनकी टीम जल्द ही 'भूल भुलैया' सीरीज की तीसरी फिल्म पर काम शुरू करेगी. उन्होंने आगे यह भी कहा कि भूल भुलैया सीरीज की दोनों फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. हम इस सीरीज को आगे बढ़ाने के मूड में हैं.
भूषण कुमार ने आगे कहा कि इस सीरीज की तीसरी फिल्म का पूरा स्कोप है और हमारी टीम जल्द ही भूल भुलैया 3 की डिटेल्स शेयर करेगी. बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पछा़ड़ दिया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई है. फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
यह भी पढ़ें-
Kamya Punjabi कर बैठीं गलती से मिस्टेक, गोलगप्पे खाने के चक्कर में ठेले पर भूल आईं 1 लाख रुपये
Source: IOCL






























