Heeramandi Netflix पर Release हो चुकी है और अगर हम Cast की बात करें तो हम इसमें Richa Chadha,Manisha Koirala, Sharmin Segal, Aditi Rao Hydari, Sonakshi Sinha और Sanjeeda Sheikh को देख सकते हैं.. Series के Lead Actor Taha Shah ने Series में Tajdar का Role निभाया है और उनके साथ हुई इसखास बातचीत में Sharmin Segal के Trolling के Against Stand लिया है, Actor का कहना है कि Sharmin is a very strong minded girl' और इस तरह की Trolling को Handle करने का तरीका Sharmin का काफी Remarkable है.. Taha Shah ने Sharmin का Support करते हुए कहा कि वो बहुत ही Talented और Hardworking हैं.. Taha Shah ने Sanjay Leela Bhansali के साथ काम करने का Experience भी Share किया.