Sanjay Leela Bhansali ने अपनी पहली Web Series बनाई और इसके चर्चे खत्म ही नहीं हो रहे, Sharmin Segal ने इस Series में Alamzeb का Role Play किया और वो तब से अब तक Trollers के निशाने पर ही हैं, एक Interview में Fardeen Khan ने Sharmin की Side ली है, जब Fardeen Khan से Sharmin की Trolling पर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा मुझे लगता है कि Trolling का पहलू दुर्भाग्यपूर्ण है, हर किसी को दूसरे की Performance पसंद या ना पसंद करने का अधिकार है लेकिन Troll करना बिलकुल गलत है, और उन्हें ये भी लगता है कि Sharmin ने Heeramandi में बहुत अच्छा काम किया है साथ ही बताया कि Sharmin का Role बहुत ही Complex और Challenging था, Fardeen Khan ने Heeramandi में Nawab Walee का किरदार निभाया था