Aditi Rao Hydari जिन्होंने Bibbojaan का Character Play किया है वो Sanjay Leela Bhansali के Series Heeramandi कि सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली Actress हैं, लेकिन जैसा कि Series में दिखाया गया था की Bibbojaan को अंग्रेज़ों ने Jail में ही मार दिया था और ये Scene एकदम आखिर में आया था, जब एक Interview में Aditi Rao Hydari से ये पूछा गया कि क्या वो Heeramandi Part 2 में दिखना चाहती हैं? तो उन्होंने कहा कैसे भूत बनके? जब उनसे पूछा गया की उन्हें Heeramandi का कोन सा Scene सबसे ज्यादा पसंद है तो उन्होंने कहा Gajgamini Walk क्योंकि वो बहुत Viral हो गई है और Last में जो Death Scene था वो, Actress ने कहा वो Scene Sanjay Leela Bhansali ने बहुत अच्छे से Execute किया था