महाराष्ट्र के मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूनम महाजन का टिकट काटकर देश के जानेमाने वकील उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है. 1993 में हुए मुंबई सिरियल ब्लास्ट मामले में उन्हें सरकारी वकील बनाया गया था, जहां से उनकी पहचान बनीं. उन्होंने 26/11 मुंबई हमले की सुनवाई के दौरान भी राज्य सरकार का पक्ष रखा था. गुलशन कुमार हत्या मामले, प्रमोद महाजन हत्या मामले के अलावा उन्होंने कई हाई प्रोफाइल केस में सरकारी वकील रहे हैं. कानूनी क्षेत्र में योगदान देने के लिए उन्हें साल 2016 में भारत सरकार की ओर से पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.