राघौगढ़ की सीट को वीआईपी सीट माना जाता है क्योंकि कांग्रेस ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को उम्मीदवार बनाया है. जयवर्धन वर्तमान में इस सीट पर विधायक हैं. इस क्षेत्र को दिग्विजय सिंह का गढ़ माना जाता है. साल 2003 में इस सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान से चुनाव लड़ा था उन्हें दिग्विजय सिंह ने हराया था.