राजस्थान के जोधपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को टिकट दिया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने जोधपुर निर्वाचन क्षेत्र से अब तक के सबसे अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने 3 सितंबर 2017 को मोदी कैबिनेट में जगह बनाई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को 2.5 लाख से अधिक वोटों से हराया था.