Exit Poll 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा में एनडीए सरकार की प्रचंड जीत के साथ वापसी, विपक्ष धराशायी
Background
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटिंग खत्म होने की ओर है. जो लोग 6 बजे से पहले लाइन में लग गये थे वो अब भी वोट दे रहे हैं . चुनाव आयोग के आदेश का सम्मान करते हुए ABP न्यूज 6.30 बजे ही एग्जिट पोल का पहला आंकड़ा दर्शकों तक पहुंचाएगा.
किस सूबे में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? कितने फीसदी वोट किस पार्टी की झोली में जा सकते हैं? पार्टियों के हारने और जीतने के पीछे के किरदार क्या होंगे. इन संभाविता हार-जीत के क्या मायने हो सकते हैं. ये भी आप एग्जिट पोल में देखेंगे.
महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. नतीजें 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

Source: IOCL























