IRCTC Business Idea: अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो इंडियन रेलवे (Indian Railway) आपको कमाई का मौका दे रहा है. इस बिजनेस में आप महीने में करीब 80,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे रेलवे के साथ जुड़कर कमाई कर सकते हैं.
IRCTC की तरफ से टिकट बुकिंग की सुविधा दी जाती है, जिसके जरिए आप कमाई कर सकती हैं. जी हां आप टिकट एजेंट बनकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
आपको बता दें जिस तरह से रेलवे काउंटर पर क्लर्क टिकट काट कर देता है ठीक उसी तरह आपको भी एजेंट बनकर टिकट काट कर देना होगा. एजेंट बनने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं.
इसके बाद में आप एक ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट बन जाएंगे और घर बैठे मोटी कमाई कर सकते हैं. एजेंट बनने के बाद आप किसी भी तरह की ट्रेन टिकट बुकिंग कर सकते हैं. टिकट बुकिंग पर IRCTC की ओर से एजेंट को अच्छा पैसा दिया जाता है.
अगर आप एजेंट हैं और नॉन एसी कोच का टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको 20 रुपये प्रति टिकट मिलेगा. वहीं, अगर आप एसी का टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको 40 रुपये प्रति टिकट का कमीशन मिलेगा. इसके अलावा टिकट की कीमत का 1 फीसदी हिस्सा भी एजेंट को मिलता है.
आपको बता दें IRCTC एजेंट बनने के लिए आपको कुछ फीस देनी होती है. अगर आप एक साल के लिए एजेंट बनते हैं तो आपको IRCTC को 3999 रुपये देने होंगे. इसके अलावा अगर आप 2 साल के लिए एजेंट बनते हैं तो आपको 6999 रुपये देने होंगे.
इसके अलावा एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपये की फीस देनी होगी, जबकि एक महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 8 रुपये और एक महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर प्रति टिकट पांच रुपये की फीस देनी होती है.
इसमें टिकट बुकिंग की कोई सीमा नहीं होती है. आप महीने में कितने भी टिकट बुक करा सकते हैं. वहीं, 15 मिनट में तत्काल टिकट बुकिंग की भी सुविधा मिलती है.
दिल से जुड़ा है इन 6 फूड्स का सीधा कनेक्शन, जानिए क्यों
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हुआ अडानी परिवार, 'प्रसाद सेवा' में बंटाया हाथ, देखिए तस्वीरें
Aircraft Companies: दुनिया में कौन-कौन सी कंपनियां बनाती हैं एयरप्लेन? जानें क्या हैं इनके नाम
'ऑपरेशन सिंदूर' को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब हमारी, बॉर्डर पर लड़ रहे देश की सेना की इस तरह से करें मदद
पेंशन की पेमेंट से जुड़ी काम की खबर: लाइफ सर्टिफिकेट से डियरनेस रिलीफ, पेंशनर्स की सुविधा के लिए RBI के ये 8 बड़े नियम
खरगे के डिनर के बाद संदीप पाठक बोले, 'INDIA का हिस्सा नहीं AAP, इलेक्टोरल गड़बड़ी के मुद्दे पर साथ'
सूरज बड़जात्या की फिल्म में सलमान खान को रिप्लेस कर ये एक्टर बनेगा ‘प्रेम’, डायरेक्टर ने बताया सच
नई फॉर्च्यूनर खरीदकर बुरी तरह फंस गए आकाशदीप, RTO ने थमा दिया हाथ में नोटिस, जानें पूरा मामला
‘अमेरिका का आसिम मुनीर को अहमियत देना...’, PAK आर्मी चीफ के बयान पर बोले जयराम रमेश