केरल: करुणा प्लस KN-329 लॉटरी ड्रॉ के नतीजों की घोषणा, जानिए- पहला इनाम कितना बड़ा है
केरल में करुणा प्लस KN-329 लॉटरी ड्रॉ के नतीजों की घोषणा कर दी गई है. प्रथम पुरस्कार 80 लाख, दूसरा पुरस्कार 10 लाख और तीसरा एक लाख रुपए है.

केरल के लॉटरी विभाग ने गुरुवार को केरल लॉटरी करुणा प्लस KN-329 के नतीजों की घोषणा कर दी है. लॉटरी का प्रथम पुरस्कार 80 लाख, दूसरा पुरस्कार 10 लाख और तीसरे विजेता के लिए एक लाख रुपये रखा गया है. इसके अलावा प्रतिभागियों को आठ हजार रुपए का सांत्वना पुरस्कार भी रखा गया है.
करुणा प्लस KN-329 लॉटरी ड्रा की घोषणा
लॉटरी के नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. प्रतिभागी https://www.keralalotteryresult.net/ और http://www.keralalotteries.com/ वेबसाइट पर जाकर अपना नतीजा देख सकते हैं. पुरस्कार जीतनेवालों को लॉटरी टिकट के नंबर की पुष्टि करने की सलाह दी गई है. इसके लिए नंबर मिलाने के बाद विजेता को नतीजों के प्रकाशन तिथि के 30 दिनों में लॉटरी को सरेंडर करना होगा. अगर पुरस्कार की राशि पांच हजार से कम पाई गई तो दावेदार राज्य के किसी भी लॉटरी स्टोर पर दावा कर सकता है. पांच हजार से ऊपर राशि होने पर विजेताओं को टिकट सरकारी लॉटरी अधिकारी या पहचान पत्र के साथ बैंक में जमा करना होगा.
केरल में लॉटरी खेलना नहीं गैर कानूनी
करुणा प्लस लॉटरी का प्रकाशन केरल राज्य लॉटरी के डायरेक्टर की तरफ से किया जाता है. इसे राज्य की मान्यता प्राप्त एजेंसियों और लोगों से 40 जगहों पर हासिल किया जा सकता है. बताया जाता है कि लॉटरी विभाग की तरफ से हर बिके हुए टिकट पर छह रुपये का बिक्रेता को कमीशन दिया जाता है. करुणा प्लस लॉटरी ड्रा के नतीजों का ऐलान तिरुवंतपुरम बेकरी जंक्शन के नजदीक गोरकी भवन में शाम तीन बजे ऑनलाइन किया गया था. केरल में लॉटरी को वैधानिक मान्यता मिली हुई है. इसके अलावा 12 अन्य राज्यों में भी लॉटरी खेलने को गैर कानूनी नहीं माना गया है.
लैप्स पॉलिसी दोबारा शुरू करवाने का मौका दे रही है एलआईसी, ऐसे उठाएं फायदा सस्ते हो सकते हैं ई-व्हेकिल्स, प्री-फिटेड बैटरी के बगैर भी बिक्री को मिली अनुमतिटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















