By: एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | Updated at : 01 Nov 2017 06:21 PM (IST)
नई दिल्ली: भारत में हवाई सफर करने वालों को लुभाने के लिए निजी एयरलाइंस इंडिगो ने अपने यात्री किराए की शुरुआत महज 1,120 रुपये से की है. एयरलाइंस का यह न्यूनतम किराया चेन्नई से बेंगलूरु रूट के लिए लागू किया गय है. इंडिगो एयरलाइंस की वेबसाइट के मुताबिक यह नए किराए इस महीने के अंत से लागू होंगे.
इसके साथ ही इंडिगो एयरलाइंस ने दूसरे रूट के किराए में भी बदलाव किए है. अब एंडिगो फ्लाइट में जम्मू से श्रीनगर तक का सफर 1,178 रुपये में तय किया जा सकता है, जबकि इंफाल से गुहावटी का सफर तय करने के लिए आपको 1,212 रुपये खर्च करने होंगे. इंडिगो फ्लाइट में भुवनेश्वर से कोलकाता की दूरी 1,299 रुपये में तय की जा सकती है, जबकि गोवा से बेंगलूरु के लिए 1,316 खर्च करने होंगे.
बता दें कि जनवरी से सितंबर 2017 के दौरान घरेलू एयरलाइंस में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 849.94 लाख थी. साल 2016 में इस दौरान पिछले साल 726.98 लाख यात्रियों ने एयरलाइंस में सफर किया था. एयरलाइंस में यात्रा करने वालों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले इस साल 16.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
हाल ही में इंडिगो के प्रतिद्वंदी एयरएशिया ने भी भारत में अपना किराया की शुरुआत 1,299 रुपये से की है. हालांकि एयरएशिया इंडिया का ये ऑफर 5 नवंबर को खत्म हो रहा है. इस ऑफर में आप 30 अप्रैल 2018 तक यात्रा की बुकिंग करा सकते हैं.
अब देश में होंगी छप्परफाड़ नौकरियां, उद्योग जगत उठाने जा रहा ये बड़ा कदम
2026 में सोना फिर चमकेगा? एक्सपर्ट ने बताया गोल्ड-सिल्वर में कौन देगा बेहतर रिटर्न, जानें डिटेल
एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश में टाटा ग्रुप
नए साल का पहला मेनबोर्ड IPO! सरकारी कंपनी की सब्सिडियरी शेयर बाजार में उतरने को तैयार, जानें डिटेल
ट्रंप की चेतावनी से बाजार सतर्क, 322 अंक लुढ़ककर सेंसेक्स बंद, जानें 6 जनवरी को कैसी रहेगी मार्केट की चाल
'जो लोग पटाखे जलाते हैं वे देशद्रोही', BJP नेता मेनका गांधी ने दीवाली और दशहरे का भी किया जिक्र
'ट्रंप ने क्या कर दिया, इतनी पावर...', वेनेजुएला पर अमेरिकी एक्शन से पाकिस्तानी एक्सपर्ट हैरान
भारत के इस 'एहसान' को भूल गया बांग्लादेश, जब कोई नहीं खेल रहा था क्रिकेट तब टीम इंडिया ने...
पवन सिंह ने कर ली है तीसरी शादी? मांग में सिंदूर लगाए हसीना संग काटा बर्थडे केक, वीडियो देख फैंस हैरान