By: ABP News Bureau | Updated at : 03 Aug 2016 10:36 AM (IST)
मुंबईः आज राज्यसभा में जीएसटी बिल पेश होने के बावजूद शेयर बाजारों को सहारा नहीं मिला और बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुए. गिरावट के दौरान आज बाजार में करीब 300 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी में भी गिरावट के दौरान 8550 तक निचले स्तर देखे गए थे. आज घरेलू बाजार करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं और कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 284 अंकों की गिरावट पर जाकर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद देखा गया है.
कैसी रही आज बाजार की चाल आज के दिन बाजार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 284.20 अंक यानी 1.02 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 27,697 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 78.05 अंक यानी 0.91 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,544 पर जाकर बंद हुआ है. आज बीएसई लार्जकैप में करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद मिला है और मिडकैप शेयरों में सबसे ज्यादा 1.5 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं स्मॉलकैप शेयरों में 1.14 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद मिला है.
सेक्टरवार प्रदर्शन आज बाजार के कमजोरी भरे दिन में आईटी शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. आईटी शेयर भी बमुश्किल हरे निशान में बंद होने में कामयाब हुए हैं सबसे ज्यादा 2.45 फीसदी की गिरावट एफएमसीजी शेयरों में दर्ज की गई और ऑटो शेयर 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. रियल्टी शेयर 1.44 फीसदी नीचे बंद हुए हैं. एनर्जी शेयरों में 1.14 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में 1.37 फीसदी की सुस्ती देखी गई. फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में 1.04 फीसदी नीचे कारोबार खत्म हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 12 शेयरों में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ और बाकी 32 शेयर गिरावट के लाल निशान में बंद हुए हैं. चढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 3.12 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ और भारती इंफ्राटेल में 2.14 फीसदी का उछाल रहा. सिप्ला और एशियन पेंट्स का शेयर 1.93 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए हैं. बॉश में 1.29 फीसदी और सन फार्मा 1.28 फीसदी ऊपर चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीएचईएल 3.75 फीसदी और आईटीसी 3.32 फीसदी नीचे बंद हुए हैं. टाटा मोटर्स डीवीआर 3.19 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए और टाटा मोटर्स 2.84 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं. मारुति में 2.33 फीसदी और आयशर मोटर्स में 2.32 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद मिला है. अरबिंदो फार्मा 2.06 फीसदी और पावरग्रिड का शेयर 1.96 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हो पाया है.
अब आसमान में उड़ान भरेंगे ये 2 नए एयरलाइंस के विमान, इंडिगो संकट के बाद केन्द्र की हरी झंडी
सोना-चांदी नहीं, तांबा बनने जा रहा बाजार का ‘अगला किंग’, इस साल 36% का दिया रिटर्न, जानें क्या बोले एक्सपर्ट्स
शेयर बाजार में गिरावट, 116 अंक फिसला सेंसेक्स, जानें 26 अक्टूबर को कैसा रहेगी मार्केट की चाल
बिक गई पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स, जानें कितनी होती है PIA एयर होस्टेस की सैलरी
पिछले 5 महीने के दौरान पाकिस्तान का सबसे बुरा हाल, IMF की दया के बावजूद नहीं चल पा रहा गुजारा
उद्धव-राज ठाकरे के गठबंधन पर संजय राउत का बड़ा बयान, 'हमने कांग्रेस से कई बार अपील...'
दिल्ली मेट्रो का बढ़ेगा दायरा, मोदी कैबिनेट ने दी फेज 5A को मंजूरी, 12 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च
IPL 2026 से पहले RCB के यश दयाल को बड़ा झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज; जाना पड़ सकता है जेल
'तेरे लिए मैंने पहली वाली छोड़ दी' पर शूरा खान के लिए नाचे अरबाज खान, फैंस बोले- 'मलाइका अरोड़ा शॉक्ड'