By: ABP Live | Updated at : 05 Aug 2022 08:53 PM (IST)
पेट फूलना
Bloating Problem : कुछ लोगों का खाने के बाद पेट फूलने लगता है. इसकी वजह पाचन प्रक्रिया सही न होना होता है. अगर आप भी खाने के बाद काफी हैवी जैसा महसूस करते हैं, तो जरूरी है कि आप अपने डाइट में बदलाव करें. डाइट में बदलाव करने से पाचन क्रिया सही हो सकती है. खासतौर पर इस दौरान हमें ऐसी चीजों को अपने आहार में शामिल करना चाहिए जिससे पाचन दुरुस्त हो सकती है. आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिससे खाने के बाद पेट फूलने की परेशानियों को कम किया जा सकता है.
पुदीने की चाय
खाने के बाद अगर आपको पेट फूलने की परेशानी होती है तो अपने डाइट में पुदीने की चाय को शामिल करें. पुदीने की चाय पेट फूलने की समस्या को कम करता है. साथ ही यह आपके शरीर को हाइड्रेट रखने में भी असरदार होता है. इसके अलावा आप कैमोमाइल टी भी अपने आहार में शामिल कर सकते हैं.
डाइट में शामिल करें फाइबर युक्त आहार
मल त्यागने में परेशानी होने की वजह से भी पेट फूलने की शिकायत हो सकीत है. अगर आपको कब्ज की शिकायत की वजह से पेट फूल रहा है, तो इस स्थिति में अपने आहार में फाइबर शामिल करें. इसके लिए आप अपने आहार में बीन्स, छिलके वाले आलू, बीज और नट इत्यादि को शामिल कर सकते हैं.
हाइड्रेट रहें
ब्लोटिंग की परेशानी को दूर करने के लिए अपने आहार में अधिक से अधिक फ्लूड चीजों को शामिल करें. दिन में कम से कम 7 से 8 गिलास पानी पिएं. इससे ब्लोटिंग की परेशानी कम होगी.
ये भी पढ़ें-
Sevai Upma: घर पर तैयार करें चटपटी सेवई उपमा, झट से नोट करें रेसिपी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Antibiotic Resistance: एंटीबायोटिक का गलत इस्तेमाल बढ़ा रहा खतरा, पीएम मोदी ने भी किया जिक्र, जानें यह कितना खतरनाक?
Smartphone Side Effects: क्या रात-दिन स्मार्टफोन से चिपके रहते हैं आप? आंखों से लेकर इन अंगों को खुद ही कर रहे खराब
कमर से पैर तक रहता है दर्द, चलने-फिरने में आती है दिक्कत; जानें इस खतरनाक बीमारी के बारे में
Foam on Dal: दाल के ऊपर आ रहे झाग को हटाना चाहिए या नहीं, इससे यूरिक एसिड का कितना खतरा?
Toilet Paper Health Risks: पॉटी करने के बाद टॉयलेट पेपर यूज करते हैं तो हो जाइए सावधान, हो सकती हैं कई बीमारियां
बिहार चुनाव में जेल से कैदियों ने किया वोट? 178 वोटों से हारने वाले BJP प्रत्याशी का चौंकाने वाला दावा
क्या करती हैं अवीवा बेग, जो बनने वाली हैं प्रियंका गांधी वाड्रा की बहू?
कुनिका सदानंद ने 'बिग बॉस 19' में क्यों किया था फरहाना भट्ट को सपोर्ट? एक्ट्रेस बोलीं- 'उसने मुझे गालियां दीं फिर भी...'
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजों की लिस्ट, कौन टॉप पर, देखिए सभी दस नाम