By: ABP Live | Updated at : 15 Jan 2022 01:48 PM (IST)
Edited By: Abhishekkum
यूपी चुनाव 2022
UP Election BJP Candidates List 2022: देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. आज बीजेपी ने अपने 107 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज की सिराथु सीट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 170 सीटों पर उम्मदीवारों के नाम पर चर्चा की थी.
63 सिटिंग विधायकों को फिर से टिकट मिला- बीजेपी
बीजेपी ने कुल 107 नामों का एलान किया है, इनमें से 63 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है. पहले और दूसरे चरण में बीजेपी ने 20 विधायकों का टिकट काटा है. जिन्हें टिकट दिया है, उनमें 44 ओबीसी, 19 एससी और 10 महिलाओं को टिकट दिया है. प्रतिशत के हिसाब से बात करें तो 68 % उम्मीदवार ओबीसी, एससी और महिलाएं हैं.
देश में विकास के रूप में नंबर-1 बनकर ऊभरा यूपी- बीजेपी
इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘’योगी जी की सरकार ने पिछले 5 साल में गुंडाराज, भ्रष्टाचारियों, माफियों पर नकेल कसने का काम किया है. बेटियां रात में भी निडर होकर घूम सकती हैं. मैं दावे से कह सकता हूं कि योगी जी ने यूपी को दंगामुक्त राज्य बनाकर दिया है. आज यूपी में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं. जो यूपी एक समय में बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था, आज वही यूपी देश में विकास के रूप में नंबर-1 बनकर ऊभरा है.’’
विधायकों के बीजेपी छोड़ने से पार्टी बैकफुट पर
योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, धर्म सिंह सैनी और उनके समर्थक विधायकों के बीजेपी छोड़ने और समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद से पार्टी बैकफुट पर है.
10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.
यहां देखें पूरी लिस्ट-
बिहार SIR पर चिराग पासवान का राहुल गांधी को खुला चैलेंज, कहा- 'अगर उनके पास...'
बिहार विधानसभा में हंगामे पर प्रशांत किशोर बोले, 'शराब और बालू माफिया को जिताने का नतीजा है'
बिहार: 49,649 करोड़ का हिसाब नहीं मिलने पर BJP बोली- कोई गड़बड़ी नहीं हुई, RJD ने क्या कहा?
नीतीश-मोदी की जोड़ी पर भारी पड़ रहे तेजस्वी-राहुल, जनता का भरोसा जीतने में मार ली बाजी! सर्वे ने चौंकाया
अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना, 'जब भगवान किसी को बर्बाद करना चाहते हैं तो, सबसे पहले...'
यूपी: प्रतापगढ़ में बंद सरकारी स्कूल में सपा विधायक ने चलवाई ‘PDA पाठशाला’, FIR दर्ज, हेडमास्टर सस्पेंड
Coolie Box Office Day 1 Prediction: रजनीकांत की 'कुली' करेगी बंपर ओपनिंग, इन A रेटेड फिल्मों का तोड़ेगी रिकॉर्ड
इंग्लैंड में टीम इंडिया ने बनाए कुल 3809 रन, शुभमन गिल का 754 का योगदान; पंत-राहुल भी चमके; देखें पूरी लिस्ट
'मैं अपनी कब्र खोद रहा हूं, यहीं दफन हो जाऊंगा', हमास ने जारी किया इजरायली बंधक का खौफनाक वीडियो