कितनी EMI पर मिल जाएगा Range Rover का रणथंभौर एडिशन? डाउन पेमेंट का ये रहेगा हिसाब
Range Rover on EMI: रेंज रोवर के रणथंभौर एडिशन को खरीदने के लिए आपको 5.15 करोड़ रुपये का लोन मिल सकता है. लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है.

Range Rover on Down Payment and EMI: लैंड रोवर रेंज रोवर की पॉपुलेरिटी भारतीय बाजार में काफी ज्यादा है. ये कार उन गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जिसे ज्यादातर सेलिब्रिटी खरीदना पसंद करते हैं. इस कार की पॉपुलेरिटी की वजह इसका शानदार डिजाइन और फीचर्स हैं.
लैंड रोवर रेंज रोवर की इस गाड़ी का रणथंभौर एडिशन भी मार्केट में काफी क्रेज में है. इस एडिशन की नोएडा में ऑन-रोड कीमत 5.72 करोड़ रुपये है. लैंड रोवर की इस गाड़ी को कार लोन भी खरीदा जा सकता है, जिससे गाड़ी खरीदकर आप कुछ सालों तक इस कार के लिए हर महीने कुछ रुपये बैंक में जमा कर सकते हैं.
कैसे EMI पर खरीदें Range Rover?
रेंज रोवर के रणथंभौर एडिशन को खरीदने के लिए आपको 5.15 करोड़ रुपये का लोन मिल सकता है. लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा तो आपको ज्यादा से ज्यादा अमाउंट का लोन मिल सकता है. इस लोन पर बैंक की ओर से लगाई गई ब्याज के मुताबिक हर महीने एक तय अमाउंट बैंक में किस्त के रूप में जमा करनी होगी.
रेंज रोवर खरीदने के लिए आपको 57.17 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे. अगर आप ये कार खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने आपको 12.80 लाख रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.
कितने साल के लिए मिल जाएगा कार लोन?
रेंज रोवर का ये मॉडल खरीदने के लिए लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज पर 60 महीनों तक 10.68 लाख रुपये की EMI भरनी होगी. लैंड रोवर की इस कार के लिए अगर लोन छह साल के लिए लिया जाता है तो हर महीने 9.28 रुपये की किस्त बैंक में जमा होगी. वहीं अगर आप ये कार खरीदने के लिए लोन सात साल के लिए लेते हैं तो हर महीने 8.28 लाख रुपये बैंक में जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें:-
मर्सिडीज कार खरीदने के लिए हर महीने कितने रुपये की बनेगी EMI? यहां जान लीजिए पूरा हिसाब